नाबालिक के अपहरण का आरोपी पकड़ाया


अनुपपुर/जैतहरी। जिले के जैतहरी थाना में बीते दिनों उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला ने पदभार संभाला है उनके पदभार संभालते ही अपराधियों में हड़कंप का माहौल व्याप्त है ।उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है और पुराने अपराधियों को पकड़ने नीतियां बनाई जा रही है पता चला है ओर पूर्व में पंजीबद्व अपराधियो को पकड़ा जा रहै है उसी तारतम्य में ग्राम निगौरा से एक नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है ज्ञात ही कि जयलाल राठौर पिता जगधारी राठौर 26 नवम्बर 2019 को जैतहरी थानां में रिपोर्ट दर्ज करवाया की उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से कही चली गयी है।मामले पंजीबद्व होने के बाद से जैतहरी पुलिस लगातार मामले के पतासाजी में लगी हुई थी 1 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चमन लाल कुशवाहा पिता मंगल कुशवाहा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।।आरोपी पर धारा 363 ,366A ,376-2A का तहत मामला पंजीबद्व किया गया है।


 


उक्त मामले में आरोपी को पकड़ने के दौरान


थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेस्वरी मार्को, सहायक निरीक्षक रामनरेश चौबे ,जे पी लकड़ा ,आरक्षक मोहित राणा की तरह ही सराहनीय भूमिका रही।


Comments