प्रदेश में एक दिन की पूर्णबंदी से आखिर क्या हांसिल होगा

 


भोपाल में आज फिर 48 नए केस सामने आए...


रघु मालवीय--------------------------


भोपाल। अनलाॅक-2 के दौरान दी गई छूट के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आई है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश में हर रविवार को पूर्णबंदी करने का फैसला लिया है। एक दिन के लाॅकडाउन से आखिर क्या हांसिल होगा? यह समझ से परे है। क्योंकि जिस प्रकार से बाजार और दुकानों पर लापरवाही देखने को मिल रही है,उससे लगता नहीं की संक्रमण रोकने में पूरी तरह हम कामयाब होंगे। उधर इन्दौर में संक्रमितो की संख्या पांच हजार के पार हो चुकी है,वहीं भोपाल में भी यह संख्या 3500 के ऊपर पहुंच चुकी है। इधर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के आज फिर 48 केस सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार आज विद्या नगर से 5,बैरागढ़ में 3,शाहजहांनाबाद और बुधवारा में 3-3 संक्रमित मिले है। वहीं नेहरू नगर,रचना नगर,कटाराहिल में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा अरविंद विहार,बागमुगालिया में भी दो-दो संक्रमित मिले है। खानू गांव और करोंद क्षेत्र में आज फिर एक-एक मरीज मिलें है। उधर माखनलाल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के ट्यूटर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसके बाद विश्वविद्यालय के स्टाफ को तीन दिन के लिए वर्क फ्राम होम पर भेज दिया गया है। ट्यूटर के संपर्क में आने वालों को 14 दिन तक क्वांरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image