राजधानी भोपाल में 23 दिन बाद संक्रमितों का आंकड़ा 70 पार

 


राजधानी भोपाल में 23 दिन बाद संक्रमितों का आंकड़ा 70 पार


रघु मालवीय:-


भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलाॅक दो की छूट भारी पड़ती दिखाई देने लगी है। पिछले पांच दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसने प्रसाशन और शहर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल में आज फिर विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के 74 केस मिले है। शहर में 23 दिन के बाद आज यह आंकड़ा 70 पार पहुंचा है। गत माह 11 जून को संक्रमितो की संख्या 70 थीं,इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में आज 74 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। आज भोपाल के सीआरपीएफ कैम्प में 6 केस मिले है,इसके अलावा दानिश नगर में 5,राजीव नगर में 4,कोच फैक्ट्री रेलवे कालोनी में 2,अरेरा कालोनी-2 ई में 2,बैरागढ़ और लालघाटी से 2-2 मरीज मिलें है। इधर अशोका गार्डन,चूना भट्टी,मैनिट,12 नंबर बस स्टाफ,गोविन्दपुरा,सोनागिरी और अर्जुन नगर में भी एक-एक मरीज मिलें है। वहीं चिरायु अस्पताल से आज 69 लोग डिस्चार्ज हुए है। कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में पांव पसार चुका है,इस समय मध्यप्रदेश में कोरोना के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब हालात मुरैना की है,जहां लगातार संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है। उधर इन्दौर शहर में अब पहले के मुकाबले हालात अब कंट्रोल में है। 


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image