राजधानी में हफ्ते भर बाद कम हुई संक्रमितों की संख्या

 


बैरागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित भोपाल में मिले 44 पाॅजिटिव मरीज...


रघु मालवीय......... ✒️


भोपाल। राजधानी भोपाल में लगभग एक हफ्ते बाद पहली बार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 से कम हुआ है। शहर में आज कोरोना संक्रमित मरीजो में भाजपा के बैरागढ़ मंडल अध्यक्ष सहित 44 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा अरेरा कालोनी में आज फिर एक महिला कोरोना संक्रमित मिली,इसके साथ ही मैनिट से 2,अरविंद बिहार और बागमुगालिया में भी 2-2,बुधवारा में 3,खानूगांव,करोंद क्षेत्र में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलें है। जबकि आज सुबह 32 लोग संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। उधर बैरागढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू भैया के संक्रमित मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसके पहले बैरागढ़ में एक और भाजपा नेता भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इधर मंत्रालय में एक कर्मचारी की गत मंगलवार को कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद वल्लभ भवन के कर्मचारियों ने मंत्रालय के भवन क्रमांक 2 की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग की है,कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है,यदि उक्त बिल्डिंग सील नहीं की गई तो मंत्रालय के समस्त कर्मचारी 13 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। उधर इन्दौर में संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है,वहीं आज से शहर में पान की दुकानें खुल गई है। यह दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलीं जाएंगी।


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image