विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हैक

 


 


रीवा / देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम का फेसबुक आईडी हैक फेसबुक आईडी हैक करके कई लोगों से 3 से पाच हजार रुपए फेसबुक के माध्यम से मांग की गई है हैकर के द्वारा विधायक गिरीश गौतम बोलना बताया गया है और पैसे की विशेष आवश्यकता बताते हुए मांग की गई है इस घटना की शिकायत देवतालाब थाना है दर्ज की गई है थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि फेसबुक आईडी हैक कि शिकायत मिली है जिन लोगों से पैसा की मांग की गई थी उनके शिकायत पर क्राइम साइबर के माध्यम से जांच की जा रही है जल्द ही जल्द ही हैकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा कोई फेसबुक आईडी हैक को लेकर विधायक गिरीश गौतम कहा है कि कई लोग मुझे फोन करके मांगे जा रहे हैं पैसे के संबंध में बताया है पुलिस इसकी जांच कर रही है


Popular posts
खोडरी के पुजारी की मौत मामले में कोतमा पुलिस के विरुद्ध जांच की मांग
Image
चिन्मयानंद केस, लापता छात्रा राजस्थान में मिली
Image
डॉक्टर वी पी एस चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने हेतु की घोषणा
Image
कोरोना अलर्ट/वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकर
Image
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल
Image