आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था में जन सेवक की कमी-जयंत राव


अनूपपुर /अनूपपुर मुख्यालय में नगर से लेकर प्रदेश तक व दिल्ली तक के नेता मिल जाएंगे परंतु जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं अनूपपुर नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र इस करो ना महामारी में हरिजन आदिवासी पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने सामान्य वर्ग के दुख दर्द समझने वाला कोई नहीं अनूपपुर जिला मुख्यालय में शुद्ध पेयजल एक से 15 वार्डों में जब नेता लोग इन 7 वर्षों में पेयजल राज्य शासन से अधोसंरचना के तहत हो रहा है कार्य पर किसी भी नेता वा प्रशासनिक अधिकारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जाना एवं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब असहाय व्यक्तियों को एवं प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध हो सके प्रयास कराना नेताओं का दायित्व है चाहे वह किसी भी दल में हो अगर आप जनसेवक नेता बनना चाहते हैं जनता की मूलभूत सुविधाओं पर उनका हक दिलाने का कार्य करें इस महामारी करो ना मैं सभी गरीब जनों की इस आर्थिक मंदी पर बैनर पोस्टर राजनीतिक फिजूलखर्ची ना करें किसी गरीब को भोजन कराएं मैं यही कहूंगा नेता बनना आसान है जनसेवक बनाना कठिन है आज की लोकतंत्र व्यवस्था में जन सेवकों की कमी है नेताओं की भरमार आप सभी नेतागण एवं राजनीतिक दल एवं प्रशासनिक अधिकारी से निवेदन हैकि गरीब जनता मदद करें


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image