आरक्षक से मारपीट के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर


 


अनूपपुर- गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात गस्त ड्यूटी में तैनात आरक्षक कपिल देव प्रजापति के साथ हुए मारपीट मे अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई, बताया गया कि आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपी छत्तीसगढ़ की सीमा के आसपास ही छुपे हुए हैं, हालांकि एसपी मांगीलाल सोलंकी का कहना है कि जल्द ही हम आरोपियों को पकड़ लेंगे अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करती है !सूत्रों की माने तो रामनगर थाना के कर्मचारी आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने ही वाले थे कि प्रभारी के कहने से आरोपी को नहीं पकड़ा गया, पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियों के मोबाइल ट्रेस किए जा रहे थे मोबाइल लोकेशन छत्तीसगढ़ की सीमा ही बता रही है लेकिन प्रभारी आरोपियों को बचाने में क्यों जुटे हैं वही जाने !


रात में ही क्यों नहीं किया गिरफ्तार-


जब आरक्षक से आरोपियों के द्वारा बदतमीजी की जा रही थी तब आरक्षक ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी मौके में थाना प्रभारी भी पहुंचे थाना प्रभारी के सामने आरोपियों ने आरक्षक के साथ मारपीट की लेकिन थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया हालांकि एसपी के निर्देश है की शराबियों को रात में थाने ना लाया जाए सवाल ये उठता है कि आरोपियों को थाने नहीं लाया जा सकता था तो उन्हें अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराकर सुबह थाने लाया जा सकता था लेकिन थाना प्रभारी ने अपने आरक्षक को पीटते देखना उचित समझा ना कि आरोपियों को गिरफ्तार करना !


जुए का फड संचालित करते हैं आरोपी-


जानकारों की माने तो आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपी प्रकाश सिंह व रवि सिंह राजनगर थाना अंतर्गत जगह बदल बदल कर जुए का फड संचालित करते हैं, जिसमें एक आरोपी के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही भी चल रही है !बताया गया कि हाल ही के दिनों प्रकाश सिंह सहित दर्जनों जुआरियों को थाने लाया गया था प्रभारी ने सभी जुआरियों की फोटो खिंचवाई थी लेकिन प्रकाश सिंह की फोटो नहीं खिंचवाई अब उनकी दोस्ती क्या है प्रभारी ही जाने यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभारी के संबंध रहे होंगे इसलिए आरोपी रवि सिंह व प्रकाश सिंह को आरक्षक से मारपीट करने के बाद भी जाने दिया गया !


 


इनका कहना है 


आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, मेरे द्वारा स्वयं जानकारी जुटाई जा रही अगर प्रभारी की लापरवाही उजागर होती है तो कार्यवाही की जाएगी ! 


 


मांगीलाल सोलंकी 


एसपी अनूपपुर


Popular posts
खोडरी के पुजारी की मौत मामले में कोतमा पुलिस के विरुद्ध जांच की मांग
Image
चिन्मयानंद केस, लापता छात्रा राजस्थान में मिली
Image
डॉक्टर वी पी एस चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने हेतु की घोषणा
Image
कोरोना अलर्ट/वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकर
Image
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल
Image