शहर में आज कोरोना संक्रमित के 86 नए केस मिले
रघु मालवीय :-
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज बुधवार को कोरोना संक्रमितों के मामलों में राहतभरी खबर आई है। आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के 86 नए केस मिले है। शहर में विगत 28 दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही थी। आज संक्रमितो की संख्या कम होने से शहरवासियो ने राहत की सांस ली। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि अभी तक भोपाल में 5 हजार 828 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके है। भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण 25 जुलाई से 4 अगस्त तक लाॅकडाउन लगाया गया था,इस दौरान भी कोरोना की टेस्टिंग जारी थी,जिसकी वजह से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे थे। हालांकि लाॅकडाउन खुलने के बाद संक्रमण की रफ्तार मे कमी आई है। वहीं आज भोपाल में कोरोना संकट के बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर रोक लगने की वजह से लोगों ने अपने घरों में ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की हुई है।