भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार, आज मिले 190 कोरोना संक्रमित मरीज

 


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 190 लोग संक्रमित मिले है। इसके साथ ही शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 300 पहुंच गई है। अब शहरी क्षेत्रों के साथ भोपाल के आस-पास स्थित ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। भोपाल के जिन क्षेत्रों में आज कोरोना संक्रमित मिले है उनमें पीपुल्स माल के पास एक ही परिवार के 4,गुलमोहर में 3,सिस्टेक रातीबड़ में 3,पुलिस लाइन गोविन्दपुरा में 2,नेहरू नगर से 2,आराधना नगर से 2,भीम नगर से 2,रोहित नगर से 2,कैपिटल माल भोपाल विलेज में 2,गेहूंखेड़ा कोलार क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा जहांगीराबाद क्षेत्र,हनुमानगंज थाना,फायर स्टेशन फतेहगढ़,एसबीआई कालोनी,बीएसएनएल आफिस, बागसेवनिया थाना,ऐशबाग थाना,25वीं बटालियन,चार इमली क्षेत्र,ईएमई सेन्टर से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं आज शहर में भारी बारिश के चलते भोपाल की कई निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया। इधर कोविड हास्पीटल चिरायु परिसर में पानी भर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा। 


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image