जन अस्मिता यात्रा संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी एवं धर्माचार्य डॉक्टर राम शंकर दास जी महाराज 23 अगस्त को शहडोल प्रवास पर


जन अस्मिता यात्रा संयोजक एवं पूर्व विधायक मध्यप्रदेश विधानसभा, माननीय श्री लक्ष्मण तिवारी जी। एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री ,व जन अस्मिता परिषद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, माननीय धर्माचार्य डॉक्टर राम शंकर दास जी महाराज जी, का प्रवास कार्यक्रम जनअस्मिता यात्रा अंतर्गत निम्नानुसार निश्चित हुआ है। दिनांक 18 अगस्त 2020 सुबह 9:00 बजे रीवा से सीधी के लिए प्रस्थान, 12:00 दिन सीधी में कार्यकर्ता बैठक एवं 1:00 बजे दिया प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा 2:00 दिन बैढ़न के लिए प्रस्थान एवं 7:00 बजे पहुंच कर रात्रि विश्राम बैढ़न। दिनांक 19 अगस्त 2020 सुबह 10:00 बजे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक तथा 12 बजे प्रेस कांफ्रेस तथा 2:00 दिन रीवा के लिए प्रस्थान। दिनांक 22 अगस्त 2020 सुबह 9:00 बजे रीवा से शहडोल के लिए प्रस्थान 1:00 बजे कार्यकर्ता पदाधिकारी बैठक 3:00 बजे शहडोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं रात्रि विश्राम। दिनांक 23 अगस्त 2020 सुबह 10:00 बजे शहडोल से चचाई के लिए प्रस्थान एवं 11:00 बजे चचाई में कार्यकर्ता बैठक, 1:00 बजे संजय नगर में पदाधिकारियों की बैठक एवं 3:00 बजे पत्रकार वार्ता अनूपपुर में, साय 4:00 बजे रीवा मुख्यालय वापसी। दिनांक 25 अगस्त 2020 सुबह10:00 बजे सतना में प्रेस कॉन्फ्रेंस ,सायं 4:00 बजे नौगांव ,छतरपुर ब्राह्मण समाज की बैठक एवं रात्रि विश्राम। दिनांक 26 अगस्त 2020 सुबह 9:00 बजे नौगांव से ग्वालियर के लिए प्रस्थान ,2:00 बजे ग्वालियर में पत्रकार वार्ता, 5:00 बजे भिंड के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम भिंड में। दिनांक 27 अगस्त 2020 सुबह 10:00 बजे भिंड में ब्राह्मण समाज से चर्चा एवं 11:00 बजे दिन पत्रकार वार्ता। 12:00 दिन भिंड से मुरैना के लिए प्रस्थान एवं मुरैना में साय4:00 बजे पत्रकार वार्ता एवं ग्वालियर के लिए प्रस्थान , रात्रि विश्राम ग्वालियर में दिनांक 28 अगस्त 2020 सुबह 7:00 बजे ग्वालियर से रीवा के लिए प्रस्थान मुख्यालय वापसी 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image