जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार

 



अनूपपुर/जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सट्टे का कारोबार तेजी से जारी है सट्टा कारोबारियों ने जगह-जगह अपने गुर्गे बैठा रखे हैं, सट्टे का पूरा कारोबार राजनगर में बैठे जसवंत और गोलू संभाल रहे जिसकी जानकारी राजनगर थाना प्रभारी को भी है बावजूद थाना प्रभारी कार्यवाही करने के बजाए इन्हें सट्टा पट्टी काटने का खुला संरक्षण दे कर रखे है, हालांकि रामनगर पुलिस ने जसवंत के ऊपर पूर्व में कार्यवाही की थी लेकिन एक बार फिर गोलू से मिल जसवंत ने अपना सट्टे का सम्राट खड़ा कर दिया, जिसका पूरा सहयोग राजनगर पुलिस कर रही है, लालच में कॉलरी के कर्मचारी व बेरोजगार लोगों को लूटने में कोई कोर कसर इन सटोरियों के द्वारा नहीं छोड़ा जा रहा लोग यहां तक बताते हैं कि सटोरियों ने रामनगर बस स्टैंड से लेकर न्यू राजनगर तक अपने जगह-जगह गुर्गे बैठा रखे हैं राजनगर क्षेत्र का जिम्मा स्वयं गोलू ले रखा है तो ग्रामीण अंचलों का जिम्मा जसवंत के ऊपर है जसवंत रामनगर थाने के आसपास ग्रामीण अंचलों में अपने गुर्गे बैठा कर सट्टा पट्टी का काम भारी पैमाने में कर रहे ऐसा नहीं कि इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने थाने पर ना की हो बावजूद इन सटोरियों के द्वारा धड़ल्ले से नगर में सट्टा पट्टी कटवाना कहीं ना कहीं पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है !


 


फल दुकान सहित पान ठेलो में बैठे हैं गुर्गे -


आश्चर्य की बात तो यह कि राजनगर का मुख्य बाजार भगत चौक कहा जाता है और भगत चौक में ही धड़ल्ले से फल दुकान मुन्ना नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टा पट्टी काटी जाती है तो सी आर ओ दफाई में मनी नामक युवक, न्यू राजनगर में पान ठेला शांति नगर, बाजार दफाई, झिरिया टोला, सेमरा सहित कई स्थानों में सट्टा पट्टी का काम किया जाता है बताया गया कि कई खिलाड़ी तो सीधे गोलू और जसवंत के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर भेज अपनी किस्मत आजमाते हैं इतने खुले पैमाने पर नगर में सट्टे का कारोबार संचालित होने के साथ भी थाना प्रभारी कह रहे कि हमें तो जानकारी है कौन-कौन सट्टा खिलाता है लेकिन सटोरिया मिल नहीं पा रहे थाना प्रभारी को बकायदा सभी सटोरियों के नाम मालूम है इसके बावजूद कार्यवाही ना होना समझ से परे !


 


 


इनका कहना है


क्या बात सत्य की गोलू के द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा पूर्व में जसवंत के ऊपर कार्यवाही की गई थी जानकारी जुटाकर गोलू और जसवंत पर कार्यवाही की जाएगी !


 


बीएन प्रजापति 


थाना प्रभारी रामनगर


Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image