लापरवाही का नजारा: लॉकडाउन के बाद भी लगा सिंघोरा का हाट बाजार कलेक्टर के आदेश की खुलेआम अव्हेलना

 



आदित्य सिंह :-




अनूपपुर ,जैतहरी /कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मप्र शासन की ओर से पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का फरमान जारी किया गया है उसी आदेश के परिपालन में जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन का आदेश दिया था,लेकिन जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघोरा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाक डाउन के दौरान ग्राम पंचायत सिंघोरा में रविवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार लगाया गया।न तो व्यापारियों में लोक डाउन  के आदेश का कोई असर देखने को मिला, और न ही खाकी का कोई खौफ ही।जबकि पास में पुलिस चौकी है इतना ही नहीं अधिकांश दुकानदार व ग्राहक न तो सामाजिक दूरी का अनुपालन करते नजर आए और न ही उनके चेहरे पर मास्क व दुकान पर सैनिटाइजर ही मौजूद दिखा,जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन का आदेश दिया था, उसके बाद भी साप्ताहिक हाटबाज़ार लगने से यह मालूम पड़ता है कि जिले में कलेक्टर के आदेश की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा नही की इसकी खबर ग्राम के पंचायत सचिव या जनप्रतिनिधियों को नही रही होगी, बावजूद किसी ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को नही दी।पिछले 7 अगस्त को पोंड़ी में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी मिला था। जो हाट बाजार स्थल से मात्र सौ मीटर दूर है। उसके बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही कोरोना जैसी महामारी को आमंत्रित कर रही है।


 

 


     


 


 


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image