मॉर्निंग वॉक स्थल बना सामतपुर का मड़फा तालाब बारिश में हो रही परेशानी प्रशासक एवं सीएमओ से सुधार की अपेक्षा

अरविन्द बियानी :-


अनूपपुर/शहर के विकास और विस्तार के प्रति कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर सदैव से प्रयासरत रहे। लेकिन उनका सपना अभी भी साकार नहीं हो सका। लेकिन आज वह नगरपालिका अनूपपुर के प्रशासक भी हैं जिससे जिला मुख्यालय के लोगों को काफी अपेक्षाएं भी हैं और सबसे बड़ी बात अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आज मंत्री पद पर आसीन हैं। जिनसे मनमाफिक धनराशि व्यवस्थाओं की सुधार के लिए ली जा सकती है।  जरूरत है कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका अनूपपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर संयुक्त रूप से मिलकर शहर के चौमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें तो निश्चित ही विकास में चार चांद लग जाएंगे। शहर में घूमने लायक कोई स्थान नहीं है लेकिन कलेक्टर महोदय के प्रयासों से शहर के मध्य स्थित सामतपुर का मड़फा तालाब का जीर्णोद्धार लोगों के सहयोग से कराया गया। लेकिन आवश्यकता है की मॉर्निंग वॉक वालों की अधिकता को देखते हुए पूरे तालाब क्षेत्र में चौड़ी सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो बारिश के मौसम में घूमने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आज बारिश में कई जगह पानी भर जाने से पैदल चलने लायक जगह भी नहीं रह जाती काफी हिस्सा मिट्टी का है जिससे पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं बारिश के कीड़े सांप का डर भी बना रहता है । जिसके लिए जरूरत है कि तालाब के चारों तरफ पूरी तरह से सफाई कराकर अच्छी चौड़ी सड़क परमानेंट बनवा दी जाए तो निश्चित ही मॉर्निंग वॉक बालों के लिए एक अच्छी जगह होगी। शुद्ध हवा शुद्ध वायु का लोगों में संचार होगा। इसके साथ ही जरूरी है की तालाब के चारों तरफ तमाम तरह के चाट के ठेले, आइसक्रीम, कुल्फी ,गोलगप्पे, मूंगफली ,मेमोज एवं अन्य खाने-पीने के ठेले भी लगवा दिए जाएं। इसके साथ ही जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था एवं बैठक की व्यवस्था भी कर दी जाए तो निश्चित ही शहर के मध्य आकर्षण का केंद्र सामतपुर का मड़फा तालाब बन जाएगा । आज उस तालाब में पानी की अच्छी व्यवस्था है वोटिंग के लिए भी व्यवस्था कर लोगों का मनोरंजन भी किया जा सकता। कलर लाइट लगाकर रात में उसमें रौनक बढ़ाई जा सकती है। आवश्यकता है एक बार कलेक्टर एवं प्रशासक चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा मिलकर इस तालाब का उद्धार माननीय बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण से करा ले तो निश्चित ही अनूपपुर शहर की फिजा ही बदल जाए। कलेक्टर महोदय के चलते ही सामतपुर का मड़फा तालाब पानी से लबालब भर चुका है। इसमें कुछ सामाजिक लोगों ने भी अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है जिसकी बदौलत आज तालाब की रौनक देखते ही बनती है। मॉर्निंग वॉक वालों ने कलेक्टर प्रशासक नगर पालिका एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से अपेक्षा की है कि स्वयं एक बार सुबह आकर सामतपुर का मड़फा तालाब का भ्रमण कर ले तो निश्चित ही यहां की फिजा बदल जाएगी।



Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image