दो दिन की राहत के बाद भोपाल में संक्रमितो की संख्या फिर डेढ़ सौ के पार
रघु मालवीय :-
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज सुबह उन्हें चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई,वह अपने घर लौट आए हैं। इधर भोपाल के नए एवं पुराने शहर में दो दिनों की राहत के बाद आज बुधवार को फिर डेढ़ सौ से ज्यादा 162 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं संक्रमण से आज *शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई कोरोना वाॅरियर अंसार अहमद की मौत हो गई*। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा-मेरे प्रदेशवासियों मेरी आपसे प्रार्थना है कि कोरोना से अपने आपको बचाइए,सावधान रहिए। इसे हराने का यही तरीका है। उधर प्रशासन की टीम ने कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर शहर के प्रमुख बाजारों के दुकानदारों को कडी चेतावनी दी,इस दौरान छह नंबर मार्केट की एक दुकान सील कर दी गई। इधर रात्रीकालीन कर्फ्यू के दौरान पुराने शहर के बाजारों को शाम 7.30 तक बन्द करवा दिए जाते हैं,जबकि दुकानें बन्द करने का समय 8 बजे का निर्धारित किया है,वहीं नए शहर में कल रात को शिवाजी नगर सहित कुछ जगहों पर दुकानें रात 9.30 से 10 बजे तक खुली देखी गई। वहीं बाजार में चाय-पान की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है,जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है।