NEET और JEE के छात्रों को परीक्षा केन्द्रो तक पहुंचाने की अभिभावकों ने की जिला प्रशासन से मांग

चैतन्य मिश्रा:-



अनूपपुर /पूरे देश में 13 सितंबर को मेडिकल राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट और 1 से 6 सितंबर के बीच इंजीनीयरिंग संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है।जिसमे देश भर से जेईई के लिए लगभग  8 लाख और नीट के लिए 16 लाख से ज़्यादा छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया  है।लेकिन विश्व भर में फैले वैश्विक  महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच परीक्षा लेने के फैसले पर जिले के अभिभावको और छात्रों को चिंता में डाल रखा है ,अनूपपुर जिले के अभिभावक ने पत्रकारों से अपनी परशानी साझा करते हुए शाशन प्रशासन से मांग भी की है की बच्चो को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने की व्यवस्था की जाये क्युकी शहडोल संभाग में  एक भी सेंटर नहीं  है ,और बहुत से छात्रों ने अपने कोचिंग सेंटर के नजदीक परीक्षा केंद्र का विकल्प चुना था। लेकिन लॉकडाऊन में कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद लगभग सभी छात्र अपने अपने घर लौट  चुके है । ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बहुत सा पैसा खर्च करना पड़ेगा। उन्हें कम से कम एक दिन पहले घर से निकलना पड़ेगा। दूसरी जगह जाकर वे कहां रुकेंगी और क्या खाएंगे  यह भी उनके लिए एक बड़ी समस्या है।अगर वह किसी जगह रुकते है खाना खाते  है  तो उन्हें संक्रमित होने का खतरा है साथ ही उस परीक्षा केंद्र के अन्य छात्र भी उनसे संक्रमित हो सकता  हैं।हलाकि परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी व  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, होने वाले टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढाई है एजेंसी के अनुशार जेईई के परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है जबकि एनईईटी के लिए संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 की गई है साथ ही यह भरोषा भी दिलाया है की केंद्रों पर कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।अभिभावकों का कहना है कि, संक्रमण के इस दौर सभी अभिभावक इतने ज्यादा  सक्छम नहीं है की वो अलग-अलग वाहन  की  व्यवस्था कर अपने बच्चो को परीक्षा केंद्र तक ले जाकर मेडिकल राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा और इंजीनीयरिंग संयुक्त प्रवेश परीक्षा दिलवाये ,अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है की जिले के छात्रों को परीक्षा केंद्रतक पहुंचने की व्यवस्था की जाये जिससे छात्र परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें और बिना किसी तनाव और दबाव के परीक्षा दे सकें,


 


 


 


 





Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image