प्रकाश गौतम को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अध्यापकों में हर्ष 


अनूपपुर /आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष भाई भरत पटेल जी के द्वारा अनूपपुर जिले के कर्मठ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित एवं सभी अध्यापक साथियों के सहयोगी साथी भाई प्रकाश गौतम जी जोकि जिला अनूपपुर के विकासखंड जैतहरी अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र चचाई में सी ए सी के पद पर कार्यरत हैं को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण दायित्व प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में सौंपा गया जिसके लिए निश्चित रूप से अनूपपुर जिला अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है तथा प्रकाश गौतम जी को बधाई देने के लिए अध्यापकों में उत्साह भी देखा जा रहा है यह गौतम जी के संघ के प्रति समर्पण उनका कार्य अध्यापक साथियों के साथ उनका व्यवहार एवं समय-समय पर अध्यापकों की समस्याओं एवं अन्य आवश्यकताओं को ऊपर तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शायद प्रदेश प्रदेश के नेतृत्व को ऐसा महसूस हुआ की इनके कार्य को एवं उनकी कार्यकुशलता को व्यापक स्तर पर प्रयोग किया जाए इसी के कारण उन्हें प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है जिससे निश्चित रूप से गौतम जी के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय रहा है प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर एवं उसके समस्त सदस्य अत्यंत प्रसन्न है साथ ही सभी ने इसके लिए उन्हें अपने तरफ से बधाई प्रेषित की है। बधाई देने वालों में अपने जिले से प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में प्रांतीय संगठन मंत्री रणजीत विक्रम सिंह प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रावेंद्र सिंह एवं जिले की टीम से जिला अध्यक्ष विश्वास राज शुक्ला, संजय शुक्ला, राम विनोद पयासी, धीरेंद्र नारायण चतुर्वेदी, रामचरण गुप्त, हीरालाल बैगा, जगतराम रौतेल, भाईलाल बैगा, हरी राम सिंह, रामभवन शुक्ला, कारेन सिंह, दाशरत बुनकर, एनुल हक, अमित सिंह, दीपू बैगा, जमील अहमद, अमित शुक्ला, नागेंद्र मरावी, बंशीधर पटेल, विजय मिश्रा, राजेश पटेल, राम किशोर पाठक, श्रवण चतुर्वेदी, संतोष सुरेश्वर, दिनेश मिश्रा, राम बोधी कोल, निर्मल सोनी, नत्थू लाल साहू, हामिद, रमेश नामदेव, पुरुषोत्तम दास, उमेश नामदेव, अजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, मुरारीलाल धार्या, कोमल यादव, सुरेश सिंह, गोकुल, अवधेश कुमार राठौर, एन पी शुक्ला, सत्येंद्र द्विवेदी, अनुदास साहू, योगेंद्र त्रिपाठी, सुरेश कुमार, उपेंद्र मिश्रा, डी एस मरावी, अशोक द्विवेदी, हीरामणि, बृजेश तिवारी, सुखदेव लकरा, राजेश कुमार मिश्रा, सूर्यकांत मिश्रा, रामकुमार, एस कुमार पाटिल, राजेश तिवारी, अमित प्रताप सिंह, रामानंद त्रिपाठी, विनीत कश्यप, लोकदीन, राजाराम द्विवेदी, धर्मजीत, अतुल मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, सीता शरण साहू, किरण पांडेय, अमिता रावलकर, मीना उरांव, गीता पांडेय, सुषमा द्विवेदी, संध्या तिवारी, प्रतिभा चतुर्वेदी, पप्पी सिंह, रेखा भावुक, अनीता पांडेय, कविता कुशवाहा, निधि तिवारी, किरण राठौर, अरुणा सोनी, चंदा सिंह, ज्योति मार्को, संध्या पांडेय, अर्चना अवस्थी, छवि साहू, रामेश्वरी त्रिपाठी, आदि अध्यापक साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गौतम जी को बधाई दी।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image