पुलिस के नाक के नीचे कोतमा नगर में वार्ड क्रमांक एक में संचालित जुआ का फड़

नामचीन व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई से डरी पुलिस


 


अनूपपुर, कोतमा। अनूपपुर जिले के कोतमा में जुआ का कारोबार लोगों को जमकर भा रहा है।कई बार पुलिसिया कार्यवाही के बावजूद भी आए दिन जगह जगह जुआ का खेल जोरों पर है।एक ओर सम्पूर्ण देशवासी कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं और दूसरी ओर इन सब बातों को दरकिनार कर कोतमा के वार्ड नं 1 में रसूखदार व्यक्ति के द्वारा जमकर जुआ का खेल खिलाया जाता है वही पुलिस प्रशासन को इसकी पूरी खबर है और प्रशासन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है । छोटे से शहर कोतमा में आए दिन जुआ के कारोबार पर दिन दूनी और रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। हमारे सम्पूर्ण जिले में हमारा युवा वर्ग बहक रहा है और गलत रास्ते की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने में अब तक प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक नज़र आया है और इसका कारण क्या है, ये तो प्रभु ही जाने।पूरे जिले में आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है और नित नई घटनाएं सामने आती हैं, आखिर इसका क्या कारण हो सकता है ? क्या सम्पूर्ण जिला प्रशासन केवल कोरोना महामारी की व्यवस्था में ही लगा हुआ है या प्रशासन की कुछ और भी जिम्मेदारियां हैं। इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वालों पर किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही न करने के कारण ही इन्हें बल मिलता है और जिले में अपराध और अपराधियों ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image