पुर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत


 अनूपपुर /विधानसभा अनूपपुर उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते साथ ही पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का आगमन था ।किसी कारणवश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा निरस्त हो गया। लेकिन पूर्व मंत्री उपचुनाव के प्रभारी राजेंद्र शुक्ला जी का आगमन हुआ जिसमें उनकी आत्मिक स्वागत के लिए नेशनल हाईवे श्रीवास्तव मोड़ पर फूल मालाओं और गुलदस्ते के साथ सभी उनके चाहने वाले ने स्वागत किया व आगामी विधानसभा उपचुनाव में साथ देने के लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए बिसाहू लाल जी को भारी मतों से जिताने की बात कही साथ ही हमारे क्षेत्र के समाजसेवी संदीप पुरी जी ने बरगवां अमलाई को जल्द से जल्द नगर पंचायत घोषित कराए जाने की मांगों को माननीय शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की बात कही साथ ही उनके आगमन पर नगर पंचायत की घोषणा करने की बात रखी गई जिस पर जल्द ही मांग पूरी होने की बात उनके द्वारा कहा गया स्वागत के लिए क्षेत्र के बरगवां ,अमलाई ,सोडा फैक्ट्री ,तुम्मीबर ,पटना ,संजय नगर ,विवेक नगर , क्षेत्र से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सोडा फैक्ट्री से विवेक पांडे ,चचाई से जीतू सिंह परिहार, विवेक नगर से ,शक्ति सिंह उप सरपंच संतोष कुमार यादव ,संजय नगर से अजय सिंह ,अमलाई से संदीप पुरी पवन चीनी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी उप सरपंच संतोष कुमार टंडन नवीन यादव हरीश तुम्मीबर पटना से विजय सिंह सोनी जी लालमन बैगा जी ओ पी एम से अरुण यादव आदि उपस्थित रहे


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image