श्री राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर बरगवां प्रांगण मैं हजारों की संख्या में भक्तगण बड़े हर्ष के साथ पूजन पाठ कर दीप जलाए


अनूपपुर /श्री राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर बरगवां प्रांगण मैं हजारों की संख्या में भक्तगण बड़े हर्ष के साथ पूजन पाठ कर दीए जलाए और आरती का आनंद लिया साथ ही साथ रामायण का प्रोग्राम रखा गया भक्त गणों द्वारा श्री हनुमान मानस मंडली बरगमा द्वारा मानस किया गया मंडली के अध्यक्ष एसपी द्विवेदी जी मंदिर के प्रधान पुजारी अजय मिश्रा जी पत्रकार अभिषेक गौतम जी समाजसेवी अनिल अग्रवाल जी सुशील चौरसिया जी अभिषेक गुप्ता जी अंशु मिश्रा आदर्श मिश्रा अंकुश तिवारी सुभाष मिश्रा प्रभाकर उरमालिया संदीप मिश्रा दिनेश तिवारी हजारों की संख्या में पधारे श्रद्धालु गढ़ बड़े हर्ष के साथ पूजा पाठ में अपना सहयोग प्रदान किए पुजारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पंडित अजय मिश्रा विजय प्रकाश मिश्रा द्वारा पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया जगह जगह मंदिरों में दीपक जलाए गए पटाखे फोड़े जाए अमलाई बस स्टैंड बापू चौक दुर्गा मंदिर इंदिरा नगर गांधीनगर धनपुरी चचाई पटना दोहरा खोली संजय नगर बकरी पेपर मिल सोडा फैक्ट्री भटूरा सभी जगह से राम नाम का जयकारा बोलते सभी भक्तगण बाइक रैली निकालकर अपनी खुशी जाहिर की तथा हनुमान मंदिर बरगवां में राम नाम का जयकारा कर पूरे मंदिर परिसर में गूंजा गया समाजसेवी अनिल अग्रवाल द्वारा गांधीनगर दुर्गा स्टेज में 11100 दिए जलाये गए तथा 24 घंटे का मानस करवाया गया


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image