श्री राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर बरगवां प्रांगण मैं हजारों की संख्या में भक्तगण बड़े हर्ष के साथ पूजन पाठ कर दीप जलाए


अनूपपुर /श्री राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर बरगवां प्रांगण मैं हजारों की संख्या में भक्तगण बड़े हर्ष के साथ पूजन पाठ कर दीए जलाए और आरती का आनंद लिया साथ ही साथ रामायण का प्रोग्राम रखा गया भक्त गणों द्वारा श्री हनुमान मानस मंडली बरगमा द्वारा मानस किया गया मंडली के अध्यक्ष एसपी द्विवेदी जी मंदिर के प्रधान पुजारी अजय मिश्रा जी पत्रकार अभिषेक गौतम जी समाजसेवी अनिल अग्रवाल जी सुशील चौरसिया जी अभिषेक गुप्ता जी अंशु मिश्रा आदर्श मिश्रा अंकुश तिवारी सुभाष मिश्रा प्रभाकर उरमालिया संदीप मिश्रा दिनेश तिवारी हजारों की संख्या में पधारे श्रद्धालु गढ़ बड़े हर्ष के साथ पूजा पाठ में अपना सहयोग प्रदान किए पुजारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पंडित अजय मिश्रा विजय प्रकाश मिश्रा द्वारा पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया जगह जगह मंदिरों में दीपक जलाए गए पटाखे फोड़े जाए अमलाई बस स्टैंड बापू चौक दुर्गा मंदिर इंदिरा नगर गांधीनगर धनपुरी चचाई पटना दोहरा खोली संजय नगर बकरी पेपर मिल सोडा फैक्ट्री भटूरा सभी जगह से राम नाम का जयकारा बोलते सभी भक्तगण बाइक रैली निकालकर अपनी खुशी जाहिर की तथा हनुमान मंदिर बरगवां में राम नाम का जयकारा कर पूरे मंदिर परिसर में गूंजा गया समाजसेवी अनिल अग्रवाल द्वारा गांधीनगर दुर्गा स्टेज में 11100 दिए जलाये गए तथा 24 घंटे का मानस करवाया गया


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image