12 राज्यों की 57 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, एमपी में  3 नवंबर को मतदान 10 नवम्बर को गिनती


भोपाल /भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार को देश के 12 राज्यों की 57 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे. जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी के 54 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे. इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को होगी। आयोग ने मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को मतदान का दिन किया है। जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही अब मध्यप्रदेश में उपचुनाव वाले क्षेत्रों के लिए आचार संहिता लग गई है। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। लेकिन, मध्यप्रदेश की चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलबार के लिए टाल दिया गया था। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होगा चुनाव मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा उपचुनाव माना जा रहा है। यह उपचुनाव पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को गिराने के बाद हो रहे हैं। उस समय ज्योतिरादित्य सिंथिया के बगावत करने के बाद उनके साथ 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा शामिल हो गए थे। इसके साथ ही तीन विधायकों के निधन और तीन विधायक बाद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। 


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
पाश्चात्य संस्कृति का चोला ओढ़ साजिश के तहत सनातन संस्कृति पर किया जा रहा है सामूहिक प्रहार
Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर घोषित मुकेश मिश्रा पुनःअध्यक्ष,चैतन्य मिश्रा महासचिव
Image