ग्रामीण मण्डल अनूपपुर अंतर्गत सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक सम्पन्न


अनूपपुर 46 और अमलाई में खुलेगा 43 बूथों का कार्यालय।


अनूपपुर /भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अनूपपुर ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी एवं मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी की अध्यक्षता में चुनावी दृष्टिकोण से बैठक आयोजित की गई।जिसमें चुनावी तैयारियां और चुनावी कार्यालय के संबंध में निर्णय लिया गया।बताया गया कि ग्रामीण मण्डल अनूपपुर में दो स्थानो पर कार्यालय खुलेंगे जिसमें अमलाई में 43 बूथ व अनूपपुर में 46 बूथ का कार्यालय खोला जाएगा।साथ ही मण्डल एवं सेक्टर स्तर पर कार्यालय खोले जाएंगे।सभी सेक्टर में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, के साथ सभी सेक्टर में सोसल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, बैठक में चचाई सेक्टर प्रभारी मनोज मिश्रा, सहप्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, देवहरा सेक्टर प्रभारी रामनारायण उरमलिया, सह प्रभारी अजय सिंह, धिरौल सेक्टर प्रभारी प्रभाकर सिंह, सह प्रभारी विजय सिंह, मेडियारास सेक्टर प्रभारी चंद्रिका द्विवेदी, सह प्रभारी गंगा सिंह, जमुडी सेक्टर प्रभारी विजय शुक्ला, सह प्रभारी जगदीश यादव,पिपरिया सेक्टर प्रभारी उमेश पटेल,सह प्रभारी धन्नू पटेल और सिंदूरी सेक्टर प्रभारी माधव राठौर, सह प्रभारी पुरषोत्तम पटेल चचाई सेक्टर के अंशुमन बल, देवहरा सेक्टर के वीरेश नामदेव, मेडियारास सेक्टर एल एन दुवेदी, धिरौल सेक्टर राजेस्वनि शर्मा, सेंदुरी सेक्टर हेमंत सिंह राठौर, जमुड़ी सेक्टर जय दीक्षित उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image