जिला बस ओनर्स एसोसिएशन अनूपपुर का गठन

 


अनूपपुर /जिले में बहुत दिनो बाद अब जाकर बस ओनर एसोसिएशन का गठन हुआ है। जिसमें अनूपपुर जिले के बस संचालकों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। विगत दिनों अनूपपुर जिले के सभी बस मालिकों की बैठक राजेंद्रग्राम मे संपन्न हुई। इस बैठक के माध्यम से अधिकतर बस मोटर मालिक इस बैठक में उपस्थित हुए। और जो मोटर मालिक उपस्थित नहीं थे। उन्हें भी फोन के माध्यम से सूचना दी गयी।बस ऑपरेटर एसोसिएशन के माध्यम से अपनी समय-समय पर मांग रखेंगे। अनूपपुर जिले में बस ओनर्स एसोसिएशन के गठन होने से अब बस मालिकों को एक मजबूती और नयी ऊर्जा मिलेगी। बस ओनर्स एसोसिएशन के जिला अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह गहरवार राजेंद्रग्राम ,सचिव पद पर संजय कुमार भट्ट वेंकटनगर,उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे राजेंद्रग्राम, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल राजेंद्रग्राम, सहसचिव विनोद गुप्ता जैतहरी, संरक्षक प्रहलाद छुगानी,जावेद अहमद अनूपपुर को अनूपपुर जिले के सभी बस मालिकों ने बैठक कर इन्हें अपने दल का नेता चुना है। बस ऑनर्स एसोसिएशन अनूपपुर गठन होने पर लोगों ने एसोसिएशन के सदस्यों को लोगों द्वारा बधाई दी गई।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image