खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 17 सितम्बर को होगा अनूपपुर आगमन 20 सितंबर तक रहेंगे अनूपपुर के प्रवास पर, गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों में होंगे शामिल  


अनूपपुर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन, बिसाहूलाल सिंह 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मत्री श्री सिंह 17 सितम्बर प्रातः 11 बजे ग्राम परासी जमुना से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप अनूपपुर पहुँचकर दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रम के तहत महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति की कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दुग्ध वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नवीन सर्किट हाउस अनूपपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:00 बजे अनूपपुर से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 18 सितम्बर दोपहर 12:00 बजे मंत्री श्री सिंह परासी से ग्राम फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे। आप वहाँ दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे फुनगा से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।     19 सितम्बर दोपहर 12:00 बजे मंत्री श्री सिंह परासी से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे। आप वहाँ दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वन विभाग अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम के पट्टे का वितरण करेंगे। शाम 5:00 बजे खूंटाटोला से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 


 20 सितम्बर को मंत्री श्री सिंह प्रातः 5:00 बजे ग्राम जमुना (परासी) अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image