खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 17 सितम्बर को होगा अनूपपुर आगमन 20 सितंबर तक रहेंगे अनूपपुर के प्रवास पर, गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों में होंगे शामिल  


अनूपपुर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन, बिसाहूलाल सिंह 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मत्री श्री सिंह 17 सितम्बर प्रातः 11 बजे ग्राम परासी जमुना से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप अनूपपुर पहुँचकर दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रम के तहत महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति की कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दुग्ध वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नवीन सर्किट हाउस अनूपपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:00 बजे अनूपपुर से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 18 सितम्बर दोपहर 12:00 बजे मंत्री श्री सिंह परासी से ग्राम फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे। आप वहाँ दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे फुनगा से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।     19 सितम्बर दोपहर 12:00 बजे मंत्री श्री सिंह परासी से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे। आप वहाँ दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वन विभाग अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम के पट्टे का वितरण करेंगे। शाम 5:00 बजे खूंटाटोला से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 


 20 सितम्बर को मंत्री श्री सिंह प्रातः 5:00 बजे ग्राम जमुना (परासी) अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
पाश्चात्य संस्कृति का चोला ओढ़ साजिश के तहत सनातन संस्कृति पर किया जा रहा है सामूहिक प्रहार
Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर घोषित मुकेश मिश्रा पुनःअध्यक्ष,चैतन्य मिश्रा महासचिव
Image