स्व. राव का योगदान हमेशा याद रहेगा -- रामलाल रौतेल
अनूपपुर / लोकनाथ राव जी से मेरे संबंध पैंतीस साल पुराने थे। उनके ना रह जाने से मेरी व्यक्ति गत क्षति हुई है। मैने अपना मित्र खो दिया है। राव परिवार में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे म प्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह परिवार मेरे सुख दुख का साथी है। इनकी पीडा में मैं बराबर भागीदार हूँ । इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, नमो एप के संभागीय संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी , समाजसेवी एडवोकेट उमेश राय , चैतन्य मिश्रा, डा कौशलेन्द्र सिंह ने समाजसेवी परिवार के मुखिया लक्ष्मण राव, जयंत राव, बोड्डी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दुखी परिवार के साथ खडे रहने का भरोसा जताया। इस दुखद अवसर पर पूर्व विधायक श्री रौतेल ने कहा कि स्व राव जी का योगदान अनूपपुर की जनता तथा रेलवे परिवार हमेशा याद रखेगा। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने दुखी परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि उनके ईमानदार, अनुशासित जीवन का असर उनके समाजसेवी पुत्रों में देखने को मिल रहा है, वे एक नेक व्यक्ति थे।बतला दें कि लक्ष्मण राव के पिता लोकनाथ राव रेलवे के सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। विगत दिवस उनका ७४ वर्ष की उम्र मे आकस्मिक निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से अनूपपुर में शोक है।