सैम्पल घटाकर कोरोना के आंकड़े कम करने की कोशिश
रघु मालवीय:-
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज मंगलवार को भी 271 नए केस मिले है,इनमें प्रदेश के मन्त्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के अलावा भोपाल मेमोरियल अस्पताल की डायरेक्टर डाॅ.प्रभा देसिकन,उप लोकायुक्त सुशील कुमार की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इसके अलावा राजभवन में 3,एम्स अस्पताल से 4,जीएमसी में 2,पुलिस कंट्रोल रूम से 2,आरकेडीएफ में 2,रेशनल जुडिशियल अकादमी में 2 तथा चिरायु अस्पताल से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इतनी संख्या में मरीज तब मिले हैं,जब भोपाल में 1800 सैम्पल लिए गए है। अगर सैम्पलों की संख्या पहले जितनी कर दी जाए तो संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। शहर में सैम्पल घटाकर कोरोना के आंकड़े कम करने की कोशिश की जा रही है। पहले 2500 से 2000 सैम्पल रोज लिए जा रहे थे। मध्यप्रदेश में इस समय इन्दौर,जबलपुर और ग्वालियर की हालत चिंताजनक है।