राजभवन सहित भोपाल में मिले आज 265 नए केस

 प्रदेश के वित्त मंत्री के ओएसडी की कोरोना संक्रमण से मौत...


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 265 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी सतीश चन्द्र दुबे का कोरोना से निधन हो गया। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था,इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। श्री दुबे की 12 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इधर राजभवन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने लगा है,आज राजभवन परिसर में 9 कर्मचारी संक्रमित मिले है। इसके अलावा साकेत नगर में सबसे ज्यादा 11 लोग संक्रमित पाए गये है,साथ ही जहांगीराबाद स्थित पुरानी जेल से 5,एमपी नगर से 4,जहांगीराबाद क्षेत्र से 4,ईएमई सेन्टर से 5,नई जेल से 4,अरेरा कालोनी से 3,बीयू परिसर में 3,जीएमसी से 3 तथा प्रोफेसर कालोनी से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब भोपाल में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 14031 हो गई है। वहीं भोपाल में अब तक 10825 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 2064 लोगों का इलाज शहर के कोविड अस्पतालों चल रहा है।उधर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की रफ्तार अगर इसी तरह बढ़ती रही तो सितम्बर माह के अन्त तक भोपाल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच जाएगा। इसी तरह प्रदेश अन्य शहरों में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। उधर सरकार ने 21 सितम्बर से प्रदेश में कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए सरकारी तथा निजि स्कूल खोलने के आदेश जारी किये है। यदि संक्रमण इसी तरह फैलता रहा तो बच्चों के लिए स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं रहेगा।


 


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image