राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 पार

रघु मालवीय 


भोपाल। आज के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। भोपाल शहर में आज शनिवार को 301 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें सीएम हाउस से लेकर विधानसभा भवन तक चपेट में आ गये है। आज मिले आंकड़ों के मुताबिक अरेरा कालोनी से 12,साउथ टीटी नगर क्षेत्र से 6,जिला जेल में 6,25वीं बटालियन से 7,चार इमली क्षेत्र से 4,इब्राहिमगंज में 3,ईएमई सेन्टर से 4,जीएमसी में 3,पुलिस रेडियो कालोनी से 3,प्रोफेसर कालोनी से 2,कंषाना कोठी केरवा से 2,रेलवे कालोनी हबीबगंज से 2,जेपी अस्पताल से 2,बरखेड़ी गांव में 4 लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा सीएम हाउस में एक कर्मचारी,विधानसभा से एक तथा जवाहरलाल नेहरु केन्सर अस्पताल,एम्स अस्पताल,चिरायु हास्पीटल,शाहजहांनाबाद थाने से भी एक-एक पाॅजिटिव मरीज मिले है। उधर इन्दौर में भी संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। इन्दौर में एक दिन का आंकड़ा अब 400 पार हो गया है। वहीं जबलपुर तथा ग्वालियर में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। भोपाल में संक्रमितो की संख्या 15757 हो गई है,वहीं इन्दौर में यह संख्या 19000 को पार कर गई है। मध्यप्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के हो चुका है। इधर स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई नई गाइड को लेकर शहर के व्यापारियों में रात 8.30 तक दुकानें बन्द करने पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आदेश में तारीख का उल्लेख नहीं होने से संशय बना हुआ है,जबकि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार में 19 सितम्बर का उल्लेख किया गया है। शासन अपना आदेश स्पष्ट करें ताकि दुकानदारों में पैदा हुई भ्रम की स्थिति दूर हो सके।


 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image