अनूपपुर। विधानसभा उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे रमेश कुमार सिंह जो कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे उन्होंने चुनाव टिकट के चलते प्रशासनिक सेवा से आवश्यक सेवानिवृत्त कर कांग्रेस के लिए कांग्रेस के पक्ष में इस उम्मीद के साथ अपने अभियान को रंग दे रहे थे कि कांग्रेस उन्हें विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाने के लिए टिकट अवश्य देगी। लेकिन उनको टिकट नहीं मिली उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।लेकिन जनसेवा को उन्होंने अपना लक्ष्य बना लिया। लेकिन तमाम चर्चाओं के बाद भी वह पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए उनको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं थी कि वह पूर्व मुख्यमंत्री से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जी जान से लग जाएंगे और आने वाले विधानसभा या लोकसभा चुनाव में पूरी दमदारी के साथ कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे।लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यक्रम में उनकी एवं उनके समर्थकों की अनुपस्थिति तमाम तरह के प्रश्नों को जन्म दे गई।अब देखना है कि आने वाले चुनाव में रमेश कुमार सिंह क्या भूमिका निभाते हैं उनकी भूमिका को लेकर अब सवाल दर सवाल खड़े होने लगे।साथ ही कांग्रेस कि आज तक सदस्यता ग्रहण नहीं करने पर भी लोग प्रश्न चिन्ह लगाने लगे।वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रमेश कुमार सिंह की दूरी बनी चर्चा का विषय
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्ति लिए रमेश कुमार सिंह कांग्रेस की टिकट की दौर में शामिल थे लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह स्वयं और उनके समर्थक मायूस हो गए।लेकिन पता चला है कि रमेश कुमार सिंह अपने समर्थकों की मायूसी को शांत करने के लिए 11 अक्टूबर को अपने निवास खाडा में अपने चाहने वालों की एक बड़ी बैठक आयोजित करने जा रहे हैं।जिसमें उनका कहना है कि मुझे इतने कम समय में इतना प्यार और स्नेह दिया,उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा , आपके साथ आपके बीच आपकी आवाज़ बनूँगा, दिनांक 11/10/2020 को 2 बजे दोपहर अपने निवास ग्राम खाँडा में बैठक कर आगे के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लूंगा आप सभी चाहने वाले सादर आमंत्रित हैं।