आरक्षक ऋतु शुक्ला अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा से परेशान वाहन मालिक, थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग

कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की सरकार परिवहन विभाग में वसूली बेखौफ जारी है, स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले की जिम्मेदार अधिकारी परिवहन विभाग के सामने बौने साबित हुए, गुंडागर्दी के साथ चेक पोस्ट में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा जमकर वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जाती है पूरे दस्तावेज होने के बावजूद वाहन मालिकों को पैसे देकर ही चेक पोस्ट पार करना होता है, पूर्व में शिकायत सहित धरना का कोई नतीजा नहीं निकला जिसे लेकर एक बार फिर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी मिश्रा ने रामनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है !



अनूपपुर- भले ही भाजपा के मध्य प्रदेश सरकार में रहे मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं अनूपपुर जिले को मध्यप्रदेश का अंतिम छोर नहीं बल्कि प्रवेश द्वार मानता हूं लेकिन इसी प्रवेश द्वार में प्रवेश करते ही सरकारी लूट जारी हो जाती है, सरकारी लूट पर रोक लगाने में प्रशासन सहित सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है, जिसका नतीजा यह है कि वाहन मालिक को मजबूरी में गुंडा टैक्स के नाम पर परिवहन चेकपोस्ट से टोकन लेकर ही अपने वाहन को अनूपपुर प्रवेश द्वार के अंदर लेकर आते हैं ! बताया गया कि अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर रामनगर चेक पोस्ट में आरक्षक ऋतु शुक्ला व लोकेंद्र शर्मा का आतंक मचा हुआ है यहां पर जबरन वाहन मालिकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जाती है पिछले 2 वर्षों से आरक्षक ऋतु शुक्ला और लोकेंद्र शर्मा ने चेक पोस्ट में अपना कब्जा जमा कर रखा है वैसे तो पूर्व में शिकायतो के साथ धरना भी वाहन मालिकों ने दिया था लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला जिसका परिणाम यह रहा कि अभी भी रितु शुक्ला ने अपने गुर्गे रख चेक पोस्ट से अवैध वसूली जारी रखी है !


परेशान वाहन मालिकों ने दर्ज कराई शिकायत-


चेक पोस्ट की अवैध वसूली से परेशान ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी मिश्रा ने थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि परिवहन चेकपोस्ट रामनगर तिराहा जिला अनूपपुर के अंतर्गत रामनगर तिराहा, झिरिया टोला, डोला, आमाडाड बरताई ,उक्त 4 चेकपोस्ट संचालित है जिनमें परिवहन विभाग के अनुसार शासकीय कर्मचारियों नियुक्ति की संख्या प्रभारी के अतिरिक्त मात्र तीन आरक्षक ही हैं, जबकि उक्त तीन महस कर्मचारियों की तैनाती कर चार चेक पोस्ट संचालित किया जा रहा है साथ ही प्रभारी चेक पोस्ट लखन सिंह अपाचे इन 4 चेक पोस्टों के अतिरिक्त खूटा टोला एवं परिवहन चेकपोस्ट वेंकटनगर कुल चेकपोस्ट 8 के प्रभारी हैं जिस कारण रामनगर चेक पोस्ट की पूरी व्यवस्था महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला के जिम्मे रहती है एवं रितु शुक्ला रविंद्र मिश्रा, रविंद्र तिवारी एवं प्राइवेट व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा उर्फ बंशीधर, तोमर बंधु को रखकर चेकपोस्ट से गुजरने वाले ट्रकों से एंट्री के नाम पर पैसों के अवैध वसूली करते हैं प्राइवेट कर्मचारी अवैध रूप से ऋतु शुक्ला ने रखे हैं उन कई प्राइवेट कर्मचारियों के ऊपर अपराधिक मामले भी दर्ज है वही बताया गया कि अवैध वसूली करने के लिए प्राइवेट कर्मचारियों को रात के समय शराब पीकर यह लोग और भी हरकतें करते हैं वाहन चालको द्वारा वाहन के सभी वैध दस्तावेज होने पर अवैध पैसे ना देने के पर ड्राइवरों के साथ मारपीट गाली-गलौज भी करते हैं !


जुगाड़ से जमे आरक्षक-


बताया गया कि पहले तो ऋतु शुक्ला जुगाड़ से रामनगर चेक पोस्ट प्रभारी बन गई इसके बाद जब विरोध हुआ कि आरक्षक को प्रभारी नहीं बनाया जा सकता तब जुगाड़ से वेंकट नगर इसके बाद फिर रामनगर चेक पोस्ट में अपना कब्जा जमा लिया है, वैसे तो चेकपोस्ट परिवहन विभाग में हर 6 माह में तबादले की प्रक्रिया होती है लेकिन पिछले 2 वर्षों से महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला ने यहां अपना कब्जा जमा वसूली का केंद्र बना डाला है परेशान वाहन मालिकों ने अपनी फरियाद ना जाने किस किस के पास रखी लेकिन किसी ने इन वाहन मालिकों की फरियाद एक ना सुनी अब देखना होगा की अवैध वसूली से वाहन मालिकों को कब तक निजात मिल पाती है !


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image