अंग्रेजी शराब की अवैध पैकारी करते चार आरोपियों को फुंनगा पुलिस ने किया गिरफ्तार 30 हजार 500 की शराब जप्त 

फुंनगा पुलिस द्वारा 30500 की अवैध शराब किया जप्त



अनूपपुर /अनूपपुर जिले में होने वाले उपचुनाव 2020 को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल कलर की बुलेरो कुछ ब्यक्ति द्वारा अवैध शराब रख पैकारी कर रहे हैं जिसपर फुंनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला द्वारा अपनी टीम तैयार कर फुंनगा रक्सा रोड स्टेडियम के पास नाकाबंदी की गई जिसमें एक लाल कलर की बोलेरो क्रमांक CG15CL-8802 बैठे हुए चार आरोपी भगवती सिंह, संतोष सिंह ,सच्चिदानंद सिंह,हाल निवासी अनूपपुर एवं छत्रधारी राठौर निवासी कोलमी थाना कोतवाली अनूपपुर जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस की सतर्कता से सभी आरोपियों को बुलेरो व अवैध शराब के साथ ही धर दबोचा गया अपराधियों के कब्जे से लाल कलर की बुलेरो कीमत ₹500000 व बुलेरो के अंदर करीब 60 लीटर 790 एम एल शराब कीमत 30500 रुपये की देशी व अंग्रेजी बियर कुल कीमत 530500 पाई गई जो पूछताछ में अनूपपुर लाना बताया गया।उक्त सभी आरोपियों से सामूहिक रुप में शराब मय बुलेरो जप्त की गई तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 395/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही में फुंनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला, रामभुवन शर्मा, प्र0आ0 अमित धारू, दलपत सिंह,आरक्षक राकेश कनासे,सुजीत सिंह, सपन सिंह जी सराहनीय भूमिका रही है।


Popular posts
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image