अंग्रेजी शराब की अवैध पैकारी करते चार आरोपियों को फुंनगा पुलिस ने किया गिरफ्तार 30 हजार 500 की शराब जप्त 

फुंनगा पुलिस द्वारा 30500 की अवैध शराब किया जप्त



अनूपपुर /अनूपपुर जिले में होने वाले उपचुनाव 2020 को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल कलर की बुलेरो कुछ ब्यक्ति द्वारा अवैध शराब रख पैकारी कर रहे हैं जिसपर फुंनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला द्वारा अपनी टीम तैयार कर फुंनगा रक्सा रोड स्टेडियम के पास नाकाबंदी की गई जिसमें एक लाल कलर की बोलेरो क्रमांक CG15CL-8802 बैठे हुए चार आरोपी भगवती सिंह, संतोष सिंह ,सच्चिदानंद सिंह,हाल निवासी अनूपपुर एवं छत्रधारी राठौर निवासी कोलमी थाना कोतवाली अनूपपुर जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस की सतर्कता से सभी आरोपियों को बुलेरो व अवैध शराब के साथ ही धर दबोचा गया अपराधियों के कब्जे से लाल कलर की बुलेरो कीमत ₹500000 व बुलेरो के अंदर करीब 60 लीटर 790 एम एल शराब कीमत 30500 रुपये की देशी व अंग्रेजी बियर कुल कीमत 530500 पाई गई जो पूछताछ में अनूपपुर लाना बताया गया।उक्त सभी आरोपियों से सामूहिक रुप में शराब मय बुलेरो जप्त की गई तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 395/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही में फुंनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला, रामभुवन शर्मा, प्र0आ0 अमित धारू, दलपत सिंह,आरक्षक राकेश कनासे,सुजीत सिंह, सपन सिंह जी सराहनीय भूमिका रही है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image