भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने सर्वप्रथम बरगवां नाथ हनुमानजी की पूजा अर्चना कर शुरू किया जनसंपर्क अभियान


अनूपपूर।उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह जी और भाजपा नेता,कार्यकर्ता सभी आज अनूपपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रथम ग्राम बकही में बूथों पर बैठक व सघन जनसंपर्क अभियान में लगें है। बकही ग्राम में बैठक के दौरान भाजपा बुथ प्रभारी ,कार्यकर्ताओं को कहा कि मुझे अपनों के बीच परिचय देने की दरकार नही मेरा परिचय और पहचान मेरे गाँव के वरिष्ठ, युवा,मातायां, बहन है।भाजपा की सरकार के द्वारा जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से जन जन को चाहे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित, विकलांग व विकास के भी नए आयाम स्थापित की है। जनसंपर्क के दौरान बूथ प्रभारी बकही बूथ क्रमांक 01 और 02 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया।इस बैठक व जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मण्डल चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी, सिद्धार्थ शिव सिंह, महिला प्रदेश कार्य समिति सदस्य मीना तनवर, महिला मोर्चा की विधानसभा चुनाव संयोजक ज्योति शर्मा, मण्डल महिला मोर्चा ग्रामीण प्रभारी रश्मि खरे,सेक्टर प्रभारी चचाई मनोज मिश्रा, सह प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, राजेश मिश्रा, संदीप पूरी,पवन चीनी, बूथ प्रभारी रवि गुप्ता व लखन महरा,प्रकाश यादव,प्रमोद यादव,चेतन महरा,राकेश,श्यामलाल चौधरी, गंगा सिंह,भोलेस्वर सिंह गोंड, जमुना महरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।जनसंपर्क की कड़ी में बरगवां के बूथ क्रमांक 4-5 और 3 में भी क्रमशः बैठक की गई।जिसमें अनूपपुर ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,मानेन्द्र सिंह,मंत्री जी के विशेष स्नेही सतीश मिश्रा,सरपंच रुनिया बाई और जनसंपर्क की कड़ी में बूथ क्रमांक 4-5 रावेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, भूरा भैया के निज निवास पर बैठक की गई और यंही बूथ प्रभारी विश्व्नाथ कहार, अरुण विष्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता,अनिल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया स्वागत।तदुपरांत जनसंपर्क अभियान के साथ साथ विवेक पांडेय के निज निवास स्थान पर समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहकर किया स्वागत।बैठक के दौरान बिसाहू लाल सिंह जी की उपस्थिति में ग्रामीण मण्डल चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि असमय चुनाव कांग्रेस की असफलता का परिणाम व झूठ व फरेब की सरकार जनता को छलने का काम किया है।कारण आज हम अपने जिला निर्माता, विकास पुरूष बिसाहू लाल सिंह जिनकी उपेक्षा की गई।यह उपेक्षा इनकी नही अपितु हम सब की और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता की की गई।उससे आहत हो और अपने जिले की जनता के साथ हो रहे छल कपट से सचेत हो कर भाजपा का दामन थामा।अनूपपुर की जनता के विकास हित में सोचने वाले ऐसे नेता को विजयी दिलाने के लिए हम सभी जनता जनार्दन का सर्वप्रथम जिम्मेदारी है कि कमल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी घोषित करना है।जनसंपर्क के बढ़ते क्रम में बरगवां के बूथ क्रमांक 03 में बैठक आयोजित।सर्वप्रथम भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने बरगवां नाथ महाराज हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान हनुमानजी से विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह,संतोष लोहानी जी ,सहित कई वरिष्ठ नेता द्वय इस स्वर्णिम पल के साक्षी रहे। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में बिसाहू लाल सिंह नवरात्रि पर्व की छठवें दिन कन्याओं का पूजन व,टीका वन्दन कर चुनरी ओढ़ई गई। बूथ प्रभारी संदीप मिश्रा और प्रत्याशी समर्थक वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा,सतीश मिश्रा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।बैठक के दौरान बिसाहू लाल सिंह ने कहा मेरे गांव, नगर,कस्बों व शहर की जनता की उपेक्षा और उनके विकास के साथ ही जिले के विकास में कांग्रेस ने रोड़ा बनने वाली सरकार थी जिसका सबक मेरे गाँव के लोग आगामी 03 तारीख को होने वाले उपचुनाव विधानसभा में कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर देगी।ये मेरा विस्वास है।भाजपा की सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिये कृत संकल्पित है।विकास और विस्वास भाजपा के साथ ही सम्भव है। चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने शिवराज सरकार व भाजपा के केन्द्र सरकार की महती व लोककल्याण कारी योजनाओं की लंबी फेहरिस्त की विधिवत जानकारी दी और अपील की है कि हम सब को भाजपा के कमल निशान का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल जी को भारी मतों से विजयी बनाना है।जनसंपर्क में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी समर्थको का अनुठा संगठन बरगवां के बूथ क्रमांक 03 में देखने को मिला जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, बिसाहू लाल जिन्दाबाद के नारों से स्वागत किया गया।जिसमें आनन्द मिश्रा, रितेश गुप्ता, अरुण तिवारी, दिनेश तिवारी, मुकेश गुप्ता,सुभाष मिश्रा, जितेन्द्र द्विवेदी, रामलखन मिश्रा, दिलीप सिंह, बजरंग बैगा, गौरीशंकर गौतम, भारत महरा,सुधीर मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा,मदन महरा,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी, पेज प्रभारी उपस्थिति रहे।


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image