अनूपपुर/,मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेश द्वारा किए जा रहे हैं अनर्गल प्रचार का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा दूसरे के नारियल में भेंट करने का कार्य किया है।उसे पता है कि चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित है कहीं कोई कंपटीशन नहीं है तो वह मुझ पर अनर्गल आरोप लगाकर सुर्खियों में बना रहना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि जब भी मैं यहां का विधायक बना और इसके बाद मंत्री बना हमेशा ग्रामीण अंचल का दौरा होता रहता है। गांव वाले, बच्चे, बच्चियां, महिलाएं पूरे ग्रामीण जन कलश लेकर मेरा स्वागत करते हैं।अभी मंत्री बना तो उसमें भी मेरे कई शासकीय दौरा हुआ आचार संहिता नहीं लगी उस समय कलश लेकर खड़ी स्वागत को आतुर बच्चियों को किसी को 100 किसी को 20 किसी को 10 बच्ची लोगों को दिया।क्योंकि वह कलश लेकर खड़े रहते हैं और भाजपा की परंपरा है कि सबसे पहले कन्या पूजन होता होना चाहिए इसके बाद कार्यक्रम शुरू किया जाए।यह मेरी और जिले की परंपरा भी रही है।जिस भी गांव में जाता हूं वहां स्वागत करते हैं बच्ची लोग कलश लेकर खड़ी रहती हैं उन्हें देते हैं कोई बड़ी बात और कोई नई बात नहीं है।चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व की पहले की जब भी कोई गांव जाते हैं उनकी फोटो है हजारों फोटो मेरी पैसे देते मिल जाएगी।कांग्रेस वालों को मालूम है कि हम चुनाव हार रहे हैं कोई कंपटीशन भी रह नहीं गया सब अपने-अपने जुगाड़ में लगे हैं।कांग्रेस जिलाध्यक्ष 30 तारीख तक हैं उसके बाद चले जाएंगे। उसके बाद कोई दूसरा जिला अध्यक्ष बन जाएगा सब अपने- अपने जुगाड़ में लगे हैं। 100 रुपए में कोई वोट खरीदा नहीं जाता।कांग्रेश वाले अनर्गल प्रचार कर रहे हैं इससे किसी व्यक्ति, पब्लिक को और भारतीय जनता पार्टी को कोई लेना देना नहीं। यह सब कार्य कांग्रेश करती है।तमाम जिलाध्यक्ष मेरे साथ रहते थे।कांग्रेश सदैव दूसरे के नारियल में भेंट करने वाले कभी एक रुपए किसी को दिए हैं।इस बार भी वह दूसरे के नारियल में भेंट करने का का कार्य कर रही हैं।जब तक पैसे हैं जब तक विश्वनाथ का प्रचार चलता रहेगा और वह नेता बने रहेंगे इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कुछ विघ्न संतोषी तत्व अपने व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी कोशिश किसी भी तरह सफल नहीं हो पाएगी।उन्होंने कहा कि अपनी हार को देखकर कांग्रेसी बौखला गये है और उनमें भारी चिन्ता व्याप्त है तथा तरह-तरह के गलत एवं झूठा प्रचार कर रहे है लेकिन इसमें भी वे फेल हो गए हैं।
कांग्रेस हमेशा दूसरे के नारियल में भेंट करने का कार्य करती है इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता-बिसाहूलाल सिंह