अनूपपुर / पन्द्रह महीने के कार्यकाल में कमलनाथ हमेशा पैसों की कमी का रोना रोते रहे । यदि पैसों का रोना रोते रहे तो काहे के मुख्यमंत्री ? प्रदेश को कांग्रेस ने पन्द्रह माह में तबाह और बर्बाद कर दिया। हम चोलना क्षेत्र में सोन नदी में बैराज बनाने, महाविद्यालय बनाने के लिये , अनूपपुर के विकास के लिये कोई कमी नहीं आने देंगे। अनूपपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के लिये चुनाव प्रचार के लिये खूंटाटोला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में बिसाहूलाल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। जनता को शीश नवां कर प्रणाम् करते हुए कहा कि जब मैं जनता को प्रणाम् करता हूँ तो यह भी कांग्रेस को पसंद नहीं आता। यह हमारी संस्कृति है कि मैं पुजारी के रुप मे प्रदेश रुपी मन्दिर के जनता रुपी भगवान को प्रणाम् करुं। श्री चौहान ने कमलनाथ पर करारा वार करते हुए कहा कि कमलनाथ की किस्मत ही फूटी थी तो निर्माण कार्यों का नारियल कैसे फोडते। कमलनाथ को बाहरी बतलाते हुए उन्होंने कहा कि मेरी नाल जैत में गडी है, तुम्हारी नाल कहां गडी है। कहां से आए हो...होगे तुम उद्योगपति । प्रदेश को पन्द्रह माह पीछे पहुंचा दिया, जनता त्राहि त्राहि कर उठी।श्री चौहान ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि मेडिकल- इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा की फीस मामा भरेगा। कमलनाथ ने बहनों के मुंह से जचकी का लड्डू, मजदूरों से मजदूरी, कन्या विवाह की राशि, मृत शरीर से अंतिम संस्कार की राशि तक छीन ली। वल्लभ भवन को कमलनाथ ने दलालों का अड्डा बना दिया। आजीविका परियोजना से स्व सहायता समूहों के माध्यम से बहनों को आत्मनिर्भर बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही रोजगार के बहुत से अवसर मिलने वाले है। कोरोना खतम होते ही तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ होगी। प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया । बिसाहूलाल सिंह को आपका आशीर्वाद प्रदेश को नयी गति प्रदान करेगा।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि यह चुनाव पूरे प्रदेश को विकास के पथ में ले जाने वाला चुनाव है। उन्होंने बिसाहूलाल सिंह को जिताने की अपील की।बिसाहूलाल सिंह, मीना सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, हिमाद्री सिंह, मनीषा सिंह, रामलाल रौतेल, रुपमति सिंह, ब्रजेश गौतम, राजेश पाण्डेय, बुद्धसेन पटेल, नरेन्द्र मरावी, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता, मनोज द्विवेदी, विक्रम सिंह, रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, जितेन्द्र सोनी,नवरत्नी शुक्ला, सुनीता जैन, चन्द्रभान सिंह, तेजभान सिंह, दिनेश राठौर,मुकेश पटेल , लवकुश शुक्ला, प्रेमचन्द यादव, मुकेश जैन, श्यामनारायण शुक्ला, विजय राठौर, अरुण सिंह, प्रकाश पाण्डेय,के पी शुक्ला, भूपेन्द्र महरा, सहित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए म प्र शासन के मंत्री एवं प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मैं दस साल मंत्री था लेकिन ऐसा पहली बार देखा कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में देर शाम उतरा। यह उनका हमारे प्रति आगाध स्नेह है। मेरे चालीस साल की राजनीति में मेरे लिये किसी ने इतना नहीं किया , जितना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। मैं हमेशा आजीवन उनके स्नेह का आभारी रहूंगा। उन्होने मेरे निवेदन पर 350 करोड़ रुपये का काम स्वीकृत किया। 500 करोड़ रुपए के काम की घोषणा की है। मैने अपने जीवन में इतनी बड़ी राशि का काम कभी नहीं कराया। श्री सिंह ने अनूपपुर मे फ्लाई ओवर ब्रिज, जिला अस्पताल, धनपुरी बांध, जिला मुख्यालय में बाई पास मार्ग की स्वीकृति दी या कु़छ के काम प्रारंभ हो चुके हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन कार्यों चोलना क्षेत्र में 30 बिस्तर का अस्पताल, सोन में स्टाप डेम तथा एक महाविद्यालय की मांग की। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जनता से धोखेबाजी करने का आरोप लगाया। किसान, बेटियाँ, छात्र- छात्राओं , मजदूर, कर्मचारियों को छलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता से वचन भंगता की है। श्री सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में नरेन्द्र मोदी सबसे अच्छे प्रधानमंत्री तथा शिवराज सिंह चौहान सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं।आमसभा में उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब कार्यभार संभाला तो मध्यप्रदेश बीमारु राज्य था। उनके नेतृत्व में आज प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हैं । जनजाति समाज के महापुरुषों के नाम पर पुरुस्कार देना प्रारंभ किया है। इस क्षेत्र के विकास के लिये तमाम कार्य किये। श्री रौतेल ने पिछले पन्द्रह साल में विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तार से जिक्र किया। श्री रौतेल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के समग्र विकास मे श्री चौहान ने भरपूर कार्य किया है। उन्हे स्थायी मुख्यमंत्री बनाने के लिये बिसाहूलाल सिंह को विजयी बनाएं। म प्र शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को सभी लोग भली भांति जानते हैं । भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में चहुमुंखी विकास किया है। किसान, बहनों, छात्रों, व्यापारियों, मजदूरों के साथ समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिये यह सरकार संकल्पित है।जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने स्वागत् उद्बोधन में कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत् किया। जबकि मंच का कुशल संचालन अनिल गुप्ता ने किया। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में हजारों जनता ने कमलनाथ से अधिक अच्छा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बतलाया।
मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बर्बाद और तबाह कर दिया -- शिवराज सिंह चौहान