आज राजधानी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में मिले कोरोना के 202 नए केस
रघु मालवीय :-
भोपाल। प्रदेश के लोगों के लिए राहतभरी खबर है कि 34 दिनों के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से कम रही। आज सोमवार को 23145 सैम्पलों की जांच में 1460 लोग संक्रमित मिले है। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 सितम्बर के बाद तेजी से बढ़ी थी,10 सितम्बर को 2187 संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता गया और 19 सितम्बर को पूरे प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड 2607 मरीज मिले थे। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक पाए गए कुल 18528 में से 16058 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 86.7% हो गया है। वहीं आज भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के 202 मामले सामने आए हैं।