भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आज फिर कोरोना के 150 से अधिक मामले
रघु मालवीय:-
भोपाल। आज जहां राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों से कोरोना संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर आई है,वहीं देश के अन्य प्रदेशों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से कमजोर पड़ रहा है। प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है,आज मंगलवार को जहां राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या 150 के आस-पास रही,वहीं पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 975 पर आ गई है,जबकि सितम्बर और अक्टूबर के शुरुआत में जहां भोपाल में 250 से 350 तक संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच रहा था,वहीं प्रदेश में 1500 से 2000 के बीच मरीज मिल रहे थे अब यह संख्या लगातार घट रही है। आज पूरे देश में 83 दिनों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 46,700 रही। इधर पुराने शहर के व्यापारियों ने आज से बिना मास्क पहने ग्राहको के लिए रोको-टोको अभियान शुरू किया है। अनलाॅक के चलते अब बाजार पूरी तरह से खुल चुके है और दुकानों पर बडी संख्या में ग्राहक सामान लेने बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं,इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।