निजी जमीन पर जबरन घुसकर कब्जा करने की कोशिश

अनूपपुर मे दबंगों के हौसले बुलंद, राजनीति का संरक्षण मना करने पर देते हैं धमकी, कर रहे बदनाम



अनूपपुर। जिला मुख्यालय मे कभी कोई सोचा भी नही होगा कि दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो जाएंगे कि वे नागरिकों के घर जमीन पर दिन दहाड़े घुस कर कब्जा करने का प्रयास करेंगे और मना करने पर जान से मारने की धमकी देंगे, और उससे भी बात नही बनेगी तो मीडिया मे झूठे समाचार प्रकाशित कराकर बदनाम करने की हर कोशिश करेंगे। ऐसा ही वाक्या विगत दिनो हुआ  जब नगर के ही वार्ड न.ं 12 अमरकंटक रोड निवासी नागरिक रामचन्द्र नायडू के निजी भूमि पर कब्जा करने वार्ड नं. 12 के ही राकेश जायसवाल, संतोष जायसवाल नाम के युवक अपने 8-10 दोस्तों के साथ घुस गये और जमीन पर कब्जा करने लगे। पीड़ित द्वारा मना किया गया न मानने पर पुलिस को सूचना दी गई। अब यह दबंग लोग राजनीति के माध्यम से प्रशासन को गुमराह कर जमीन को बिना किसी आधार के शासकीय बताकर दबाव बना रहे कि जमीन पर कोई काम न हो, साथ ही मीडिया मे जबरन बदनाम करने की कोशिश की जा रही। यदि इन दबंगों पर अंकुश न लगाया गया तो आने वाले दिनो मे हर सभ्य नागरिक के घरों मे यह लोग धुसेंगे और सबका जीना हराम करेंगे। प्रशासन को चाहिये कि ऐसे दबंग असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही करे और संविधान के कानून को स्थापित करे।


ऐसा है मामला-


जिला मुख्यालय मे रामचन्द्र नायडू लगभग 35 वर्षों से ज्यादा समय से वार्ड 12 मे रह रहे हैं, इन्होने शिक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण को लेकर जन जागरूकता के बहुत सारे कार्य किये हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र मे भी उन्होने पत्रकारिता के मूल्यों को बरकरार रखते हुए पत्रकारिता धर्म निभाया है। लेकिन विघ्नसंतोषी लोग, अनावश्यक द्वेष रखने वाले लोग बार-बार परेशान करने के इरादे से चक्रव्यूह रचते रहते हैं। हाल ही मे उन्होने आरोप लगाए हैं कि रामचन्द्र नायडू शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि खसरा नं. 161 बटा 4 की भूमि रामचन्द्र नायडू के नाम से दर्ज है जिसका नक्शा तर्मीम भी है, नकशा मे कहीं भी शासकीय भूमि दर्ज नही है। उसके बावजूद बदनाम करने के लिये षणयंत्र रचा जा रहा है। जिसमे राजनीतिक ठेकेदार दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं। इन दबंगो का कहना है कि यह जमीन भले ही निजी है पिुर भी हमको कब्जा करना है। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image