सतना सांसद गणेश सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क अभियान


अनूपपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के पक्ष में पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं बुधवार के दिन सतना सांसद गणेश सिंह ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल फुनगा के ग्राम मझगमा, धनपुरी,धनगमा, बम्हनी, छिल्पा, में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के पक्ष में सांसद सतना गणेश सिंह नुक्कड़ सभा एव जनसंपर्क किया। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सांसद गणेश सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव हर वर्ग के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जो तमाम जन हितेषी योजनाएं बनाई थी वह कमलनाथ की सरकार ने बंद कर दी थी हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम पूर्व की कमलनाथ सरकार ने किया इसलिए यह एक अच्छा अवसर है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बरकरार रहे भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को भारी बहुमत के साथ जिताने की आवश्यकता है इस चुनाव से मध्य प्रदेश का भविष्य तय होना है स्वर्णिम मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री रहना अत्यंत आवश्यक है जब हम अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भारी बहुमत के साथ विजय श्री दिलाएंगे तो निश्चित रूप से प्रदेश की कायाकल्प करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तेज गति के साथ काम कर सकेंगे। सांसद गणेश सिंह ने मतदाताओं से अपील किया वह भाजपा प्रत्याशी को अपना मत देकर मध्यप्रदेश में को बनाने में अपना योगदान दें जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से पंकज सिंह परिहार, सतीश शर्मा पूर्व जिला प्रचारक, सत्यवान पटेल मैहर, भगवती पांडे सतना, मुकेश पटेल मंडल अध्यक्ष, सुनील पटेल मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image