प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची एक लाख 63 हजार के पार...
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23 हजार के करीब पहुंच गई है,वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 1लाख 63 हजार के ऊपर निकल गया है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 196 लोग संक्रमित पाए गये है। इनमें राजधानी के समीप पुलिस अकादमी में छह संक्रमित मरीज मिले है। इसके अलावा कल्पना नगर,कोटरा सुल्तानाबाद में एक ही परिवार के चार-चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले है। इधर मुख्यमंत्री आवास में स्थित मंदिर के पुजारी के परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है,वहीं पीपुल्स कैम्पस भानपुर में भी एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से कोरोना को लेकर राहतभरी खबर मिल रही है,जिसमें प्रदेश के 24 जिलों में अब एक्टिव केस 50 से भी कम हो गये है। इधर भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार के करीब पहुंच गई है।