अगले सप्ताह बरगवां(अमलाई) नगर परिषद में होगी सीएमओ की नियुक्ति : बिसाहूलाल

 



अनूपपुर। खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज ग्राम बरगवां अमलाई क्षेत्र के वासियों द्वारा क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने के संदर्भ में आभार व्यक्त करने के दौरान कहा कि आगामी अगले सप्ताह ग्राम पंचायत बरगवां , नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में तब्दील हो जायेगा और सीएमओ की नियुक्ति हो जाएगी, इसके लिए प्रशासनिक आदेश दे दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि एसडीएम- तहसीलदार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राम बरगवां व देवहरा के वार्डों का दौरा कर रही है और उनका नक्शा तथा परिसीमन का कार्य किया जा रहा है, जैसे ही कार्य पूर्ण हो जाता है, उसके बाद वहां सीएमओ की नियुक्ति कर दी जाएगी।मौके पर पहुंचे सैकड़ो जनों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह का नवगठित नगर परिषद बकहो के साथ ही अनूपपुर जिले की बरगवां अमलाई क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज उमरिया जिले का दौरा है इसी दौरान कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमरिया जा रहे थे, इसी दौरान nh-43 पर नगर परिषद बकहो के नागरिकों तथा नगर परिषद बरगवां तथा अमलाई के बाशिंदों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया और उन्हें बरगवां को नगर परिषद बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान नगर परिषद बकहो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि करण त्रिपाठी, ग्राम बरगवां से जनपद सदस्य  पवन चीनी,उपसरपंच संतोष टंडन, भाजपा नेता संदीप पुरी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image