बीजेपी के दो डिप्टी सीएम के साथ सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

बिहार/ सोमवार शाम पटना में राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कुल 7वीं बार और लगातार चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इस मौके पर दिल्ली से पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए,नीतीश कुमार के साथ ही उनके कैबिनेट के 14 मंत्रियों ने भी आज शपथ ली। इनमें बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने बतौर डिप्टी सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनके अलावा बीजेपी के नेता मंगल पांडे और अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान और राम सूरत राय ने भी आज बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ली।इनके अलावा जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल और मेवालाल चौधरी ने जेडीयू कोटे से कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने भी बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
शासकीय राजस्व भूमि से लगातार हो रही हरे वृक्षों की कटाई
Image