अनूपपुर /विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल को मिली ऐतिहासिक जीत पर अनूपपुर सहित ग्राम बरगवां के पार्टी कार्यकर्ताओ ने भी एक दूसरे को बधाई दी विजय जुलूस निकाला। और फटाखे फोडकर व मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।विजयी जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता डीजे की धुन में जश्न मनाते हुए जगह- जगह पटाखे फोड़े गए। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को 35180 मतों से करारी शिकस्त दी। प्रदेश के 28 विधानसभा सीटो के चुनाव में आज मतगणना के परिणामो में भाजपा को मिल रही जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओ द्वारा जोशीले नारे लगाए गए ।इस जीत पर सतीश मिश्रा ,राजेश मिश्रा , बिसाहूलाल जी को जीत पर को बधाई प्रेषित की और बिसाहूलाल सिंह की टैग लाइन को दोहराते हुए कहा की जनता ने 35 करोड़ का लांछन का जबाब 35 हजार से धो दिया । इस अवसर पर सतीश मिश्रा,राजेश मिश्रा,सुभाष मिश्रा ,विपिन तिवारी ,संदीप मिश्रा, अनूप कुमार मिश्र अरुण मिश्रा ,विकाश उर्मलिया सुरेश मिश्रा ,सुधीर मिश्रा ,ओम प्रकाश दहिया ,भोला तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने खुशी जाहिर किया है।
बिसाहूलाल को उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी, मिठाई बांटी, बधाई दी