दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ाया गया यात्रियों में खुशी


अनूपपुर / यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 08241/ 08242 दुर्ग -अंबिकापुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार 31 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाया गया हैं।   दुर्ग से छूटने वाली 08241 दुर्ग –अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार 30 दिसम्बर, 2020 तक एवं अंबिकापुर से छूटने वाली 08242 अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाया गया।समय सारणी पूर्ववत ही है । ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व इस ट्रेन का परिचालन 1 सप्ताह के लिए 6 नवंबर 2020 तक बढ़ाया गया था।लेकिन यात्रियों की मांग एवं विरोध के चलते ट्रेन के परिचालन में विस्तार करते हुए इस ट्रेन को 31 दिसंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। 


जिसकी विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है-


गाड़ी संख्या 08242 दुर्ग - अंबिकापुर स्पेशल प्रतिदिन दुर्ग से 20:45 बजे रवाना होकर 21:30 बजे रायपुर, 23.58 बजे उसलापुर, 01.25 बजे पेंड्रारोड़, 02.40 बजे अनूपपुर, 03.45 बजे बिजुरी, 06.00 बजे विश्रामपुर होते हुए अंबिकापुर 07:00 बजे पहुंचेगी।   गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर -दुर्ग स्पेशल अंबिकापुर से 22:30 बजे रवाना होकर 22.48 बजे विश्रामपुर, 00.55 बजे बिजुरी, 02.00 बजे अनूपपुर, 03.00 बजे पेंड्रारोड़, 06:35 बजे उसलापुर, रायपुर 08:40 बजे तथा दुर्ग 09:55 बजे पहुंचेगी ।गाड़ी की समय सारणी पूर्ववत ही है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image