हृदयविदारक घटना में 3 जिन्दा जले 1 फांसी पर झूला 1 की हालत नाजुक


अनुपपुर/जैतहरी।जिले की जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा बीती रात 1:30 बजे के आसपास ह्रदयविदारक घटना हुई है जिसमें चार लोग जिंदा जलया गया हैआरोपी म्रतक दीपक विश्वकर्मा ने आग लगने के बाद खुद फांसी लगा ली है घटना में एक पुरुष ओमकार विश्वकर्मा उम्र 35 साल एक महिला कस्तूरिया और एक 17 साल की बच्ची की मौत हो गई है दीपक का भतीजा उम्र लगभग 5 साल हालत नाजुक है जिसे शहडोल उपचार हेतु रिफर कर दिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का भाइयों के साथ विवाद था जिसको लेकर के आए दिन विवाद होते थे संभवत उसी में आरोपी ने कमरे पर पेट्रोल छिड़ककर सोते भाई भतीजी निधि और भाभी को जलाने का का प्रयास किया जिसमें उसके भाई की भाभी और बच्ची की मौत हो गई एक छोटा भतीजा जिसकी हालत नाजुक है उसको शहडोल रेफर किया गया है घटना में करने के बाद आरोपी दीपक शर्मा खुद फांसी पर झूल गया मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही जैतहरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था कमरे कमरे में लगी हुई आग को बुझाया गया।शवों का पंचनामा बना कर विवेचना में की जा रही है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image