हृदयविदारक घटना में 3 जिन्दा जले 1 फांसी पर झूला 1 की हालत नाजुक


अनुपपुर/जैतहरी।जिले की जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा बीती रात 1:30 बजे के आसपास ह्रदयविदारक घटना हुई है जिसमें चार लोग जिंदा जलया गया हैआरोपी म्रतक दीपक विश्वकर्मा ने आग लगने के बाद खुद फांसी लगा ली है घटना में एक पुरुष ओमकार विश्वकर्मा उम्र 35 साल एक महिला कस्तूरिया और एक 17 साल की बच्ची की मौत हो गई है दीपक का भतीजा उम्र लगभग 5 साल हालत नाजुक है जिसे शहडोल उपचार हेतु रिफर कर दिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का भाइयों के साथ विवाद था जिसको लेकर के आए दिन विवाद होते थे संभवत उसी में आरोपी ने कमरे पर पेट्रोल छिड़ककर सोते भाई भतीजी निधि और भाभी को जलाने का का प्रयास किया जिसमें उसके भाई की भाभी और बच्ची की मौत हो गई एक छोटा भतीजा जिसकी हालत नाजुक है उसको शहडोल रेफर किया गया है घटना में करने के बाद आरोपी दीपक शर्मा खुद फांसी पर झूल गया मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही जैतहरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था कमरे कमरे में लगी हुई आग को बुझाया गया।शवों का पंचनामा बना कर विवेचना में की जा रही है।


Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image