कोतमा नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता संघ कोतमा ने sdm को सौपा गया ज्ञापन


अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा नायब तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाए गये


अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा में पदस्थ कोतमा के नायब तहसीलदार पंकजनयन तिवारी के ढुलमुल रवैये और घूसखोरी से परेशान होकर आज अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए sdm कार्यालय के पास हल्लाबोल किया गया।सभी अधिवक्ताओ द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा गया है।तह अधिवक्ताओ द्वारा नायब तहसीलदार पंकजनयन तिवारी द्वारा ज्यादातर प्रकरण में 5000 से लेकर 10000 रुपये तक की घूस लेकर प्रकरण पर सुनवाई किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।इसके अलावा नायब तहसीलदार और तहसील के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा 100 -200 लिए बिना किसी तरह की कोई काम नही की जाती है। रजिस्ट्री,नामांतरण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला जा रहा है।तहसील को तमासा बनाकर रखने वाले नायब तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए है।अब देखना यह है कि इसमें प्रशासन द्वारा कितना सहयोग किया जाता है,या फिर नायब तहसीलदार को बचाकर शाषन- प्रशासन खुद भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी को सह प्रदान करती है।


Comments
Popular posts
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image