कोयला प्रोडक्शन को लेकर खदानों का लगातार कर रहे हैं निरीक्षण


अमलाई । वर्तमान समय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया की कोयला खदानों में कोयला प्रोडक्शन को लेकर मैनेजमेंट का प्रयास भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है एरिया की समस्त खदानों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और अमलाई खुली खदान, खैरहा, शारदा ओपन कास्ट में जहां उत्पादन लक्ष्य की ओर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ धनपुरी ओसीएम में कोयला उत्पादन ना बढ़ पाने से प्रबंधन जरूर चिंतित नजर आ रहा है यहां पर जमीन को लेकर समस्याएं सामने आ रही हैं जिस कारण से कोयला उत्पादन की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है किंतु एरिया के जीएम शंकर नागाचारी यहां कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं जो समस्याएं हैं उसे दूर करने का काम किया जा रहा है। अतिशीघ्र धनपुरी खुली खदान में भी कोयला उत्पादन अपनी रफ्तार पकड़ लेगा सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक श्री नागाचारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही कोयला उत्पादन पर जोर दिया था लगातार वे कोयला खदानों का निरीक्षण कर रहे हैं और उत्पादन पर अपनी नजर भी बनाए हुए हैं 31 मार्च के पूर्व सोहागपुर एरिया को 69 लाख टन कोयला उत्पादन करना है और यही कारण है कि उत्पादन लक्ष्य पाने को लेकर मैनेजमेंट अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में अमलाई खुली खदान में कोयला उत्पादन का ग्राफ काफी आगे हैं यहां पर जिस तरह से उत्पादन को लेकर काम किया जा रहा है वह मार्च तक में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर लेगा देखा जाए तो सोहागपुर कोयला क्षेत्र लगातार कुछ वर्षों से घाटे में चल रही है यही कारण है कि इस घाटे को कम करना महाप्रबंधक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है जिस कारण महाप्रबंधक इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे हैं।


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image