कोयला प्रोडक्शन को लेकर खदानों का लगातार कर रहे हैं निरीक्षण


अमलाई । वर्तमान समय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया की कोयला खदानों में कोयला प्रोडक्शन को लेकर मैनेजमेंट का प्रयास भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है एरिया की समस्त खदानों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और अमलाई खुली खदान, खैरहा, शारदा ओपन कास्ट में जहां उत्पादन लक्ष्य की ओर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ धनपुरी ओसीएम में कोयला उत्पादन ना बढ़ पाने से प्रबंधन जरूर चिंतित नजर आ रहा है यहां पर जमीन को लेकर समस्याएं सामने आ रही हैं जिस कारण से कोयला उत्पादन की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है किंतु एरिया के जीएम शंकर नागाचारी यहां कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं जो समस्याएं हैं उसे दूर करने का काम किया जा रहा है। अतिशीघ्र धनपुरी खुली खदान में भी कोयला उत्पादन अपनी रफ्तार पकड़ लेगा सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक श्री नागाचारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही कोयला उत्पादन पर जोर दिया था लगातार वे कोयला खदानों का निरीक्षण कर रहे हैं और उत्पादन पर अपनी नजर भी बनाए हुए हैं 31 मार्च के पूर्व सोहागपुर एरिया को 69 लाख टन कोयला उत्पादन करना है और यही कारण है कि उत्पादन लक्ष्य पाने को लेकर मैनेजमेंट अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में अमलाई खुली खदान में कोयला उत्पादन का ग्राफ काफी आगे हैं यहां पर जिस तरह से उत्पादन को लेकर काम किया जा रहा है वह मार्च तक में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर लेगा देखा जाए तो सोहागपुर कोयला क्षेत्र लगातार कुछ वर्षों से घाटे में चल रही है यही कारण है कि इस घाटे को कम करना महाप्रबंधक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है जिस कारण महाप्रबंधक इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे हैं।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
पाश्चात्य संस्कृति का चोला ओढ़ साजिश के तहत सनातन संस्कृति पर किया जा रहा है सामूहिक प्रहार
Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर घोषित मुकेश मिश्रा पुनःअध्यक्ष,चैतन्य मिश्रा महासचिव
Image