उपचुनाव में भाजपा जुटा लेगी पूर्ण बहुमत
रघु मालवीय :-
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कल दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी। चुनाव परिणाम से पहले यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता हांसिल करने के करीब पहुंच रही है। भाजपा के पास इस समय 107 विधायक है,बहुमत के लिए सिर्फ 9 विधायक और चाहिए जो आसानी से हांसिल हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस के पास इस समय कुल 88 विधायक है,उसे सरकार बनाने के लिए पूरी 28 सीटों पर जीत हासिल करना होगा,जो कि पूरी तरह से असंभव है। हाल ही में आए एग्जिटपोल में भाजपा को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है,वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने की उम्मीद जताई है। इस सर्वे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता 46 प्रतिशत है,वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ 43 प्रतिशत लोगों की पसंद है। यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही जनता की पहली पसंद है। इन चुनावों के परिणाम कल 10 नबंवर यानी मंगलवार को आएंगे,और दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि मंगल किसका होगा और अमंगल किसका। जहां तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामों का अनुभव पन्द्रह सालों का रहा है,वे जमीन से जुड़े नेता होने के कारण आम लोगों की समस्याओं को भलीभांति समझते है। सीएम चौहान ने जहां कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न कारगर कदम उठाए,साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में हर वर्ग की मदद् की। गरीब ज़रूरतमंदों को राशनपूर्ति से लेकर बाहर से आए मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं समाचार पत्र पत्रिकाओं के लंबित विज्ञापन बिलों का भुगतान कर संकट की घड़ी में पत्रकारों को भी राहत पहुंचाई। जनता जनार्दन की समस्याओं को समझने वाले ऐसे सेवक की प्रदेश को जरूरत है।