पुलिस की तत्परता से बची जान


जैतहरी/ आज सुबह तड़के 4:00 बजे एक पिक अप वाहन जो जबलपुर से जैतहरी की ओर आ रहा था तभी अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर घाट के नीचे जा घुसा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उक्त वाहन में ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था वह इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ कि ड्राइवर उसमें फंस गया दूसरे अन्य आदमी ने बाहर निकल कर 100 डायल में फोन किया जिसकी सूचना तत्काल जैतहरी थाना प्रभारी श्री के के त्रिपाठी को दी गई। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक दल गठित कर घटनास्थल पर रवाना किया गया जहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर वाहन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को घाट से निकालकर रोड तक लाए। उसके बाद थाने के एक सिपाही द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और तत्काल क्षतिग्रस्त वाहन के चालक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां उसका उपचार अभी चल रहा है और वह सुरक्षित है इस पूरे घटनाक्रम मैं वाहन चालक सहित वाहन को बाहर निकालने में जैतहरी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। केके त्रिपाठी थाना प्रभारी जताई द्वारा गठित टीम में एएसआई जेपी लाकड़ा प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला आरक्षक विजय पांडे आरक्षक शैलेंद्र भट्ट प्रदीप पांडे समर सिंह विक्रम सिंह राहुल चौहान एवं 100 डायल तथा 108 एंबुलेंस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जैतहरी पुलिस के यह सराहनीय कार्य की पूरे नगर चर्चा हो रही है और गणमान्य नागरिक थाना प्रभारी जैतहरी और उनकी गठित टीम को बधाइयां दे रहे।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image