शहर के कोलार क्षेत्र में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर..
रघु मालवीय
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शनिवार को कोलार सहित विभिन्न क्षेत्रों में 356 लोग संक्रमित मिले है। इनमें सबसे ज्यादा कोलार क्षेत्र में मिले हैं,इसके अलावा शाहपुरा,साकेत नगर,अरेरा कालोनी,श्यामला हिल्स,चार इमली,प्रोफेसर कालोनी,कोहेफिजा की बीडीए कालोनी,बैरागढ़ तथा बेहटा गांव में भी संक्रमित मरीज मिले है। वहीं इन्दौर शहर में लगातार 550 से ज्यादा संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं। हालात यह है कि यहां के खातीवाला टैंक तथा तुकोगंज क्षेत्र को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा। इन्दौर हाईकोर्ट में एक कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद पूरे स्टाफ का टेस्ट कराया गया है,इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा और कितने लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या दो लाख के ऊपर पहुंच गई है। इधर राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने शहर में जहां संक्रमित मरीज मिल रहे हैं,उन क्षेत्रों को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। भोपाल में आज मिले 356 मरीजों में कई मरीज एक ही परिवार के बताआ जा रहे हैं। इन दिनों कोलार क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा कोरोना हाॅटस्पाट बना हुआ है,यहां रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां बीते आठ दिनों में 132 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है। जबकि शाहपुरा क्षेत्र में 123,अशोका गार्डन में 47,मिसरोद में 46,अयोध्या नगर में 40 तथा बागसेवनिया में 45 मामले बढ़े है। इधर भोपाल के पीपुल्स मेडिकल काॅलेज में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है,इसके रिजल्ट भी ठीक आ रहे है। उम्मीद की जा रही है यदि वैक्सीन डोज सफल होते है तो शहरवासियो और प्रदेश के लोगों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।