बरगवां नगर परिषद आएगा अस्तित्व में या होंगे पंचायती चुनाव।


अनूपपुर(बरगवां) प्रदेश में आगामी दिनों में नगर निकाय और पंचायती चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है जिस को मद्दे रखते हुए आगामी 9 दिसंबर को राजधानी भोपाल में नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद की आरक्षण प्रक्रिया की जाएगी जिसकी खबर बरगवां नगर परिषद में मिलते ही क्षेत्र के जनता में संशय की स्थिति हो गई है कि क्या वाकई बरगवां नगर परिषद का नाम भी इस आरक्षण सूची में रहेगा या यह सिर्फ एक चुनावी शिगूफा साबित होगा कहीं ऐसा तो नहीं सिर्फ चुनावी घोषणा को मध्य नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही हो इसे लेकर क्षेत्र में तमाम चिंतन चर्चाओं का दौर जारी है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इस छेत्र में निकाय या पंचायत चुनाव होंगे मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार कलेक्टर अनूपपुर के देखरेख में अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी जी को बरगवां नगर परिषद के नक्शा सीमा परिसीमन वाडो का बंटवारा होना था जिसमें r.i. पटवारी और सीएमओ हेमराज वर्मा अनूपपुर के निर्देशन में लगातार बरगवां देवहरा क्षेत्रों में दौरा कर यह कार्य पूरे कर शासन और कलेक्टर अनूपपुर को रिपोर्ट सौंप दिए जाने की खबर आ रही है। विदित हो कि बरगवां के भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं की निरंतर की जा रही माँग और अपने द्वारा बरगवां में बसंतपुर, मोहड़ा तक जोड़कर मंत्री बिसाहूलाल के प्रयास से मध्यप्रदेश शासन ने बरगवां अमलाई के नाम से नगर परिषद का गठन कर दिया है और उस पर 15 दिवस के अंदर यह सारे कार्य पूरे कर प्रतिवेदन सौंपी जाने थे।जिसमें एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी की अगुवाई में अनूपपुर सीएमओ वर्मा तहसीलदार जैतहरी सीएमओ आर आई पटवारी की टीम गठित की गई थी जिसने सारी कार्यवाही कर रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्या 9 दिसंबर को अध्यक्ष के आरक्षण में बरगवां अमलाई नवगठित नगर परिषद का भी नाम आएगा या या ठंडे बस्ते में रहेगा या होंगे पंचायत चुनाव इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image