मप्र विद्युत विभाग अनूपपुर के ATP मशीन से पैसे चुराने वाले 2 आरोपियों से 1089000 रुपये बरामद


अनूपपुर  पुलिस ने बिगत दिनों विद्युत वितरण कार्यालय अनूपपुर में  १४ लाख की चोरी का पर्दाफाश करते बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।  पलिस अधीक्षक श्री एम0एल0 सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की  विवेचना की वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुये एवं पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आयी की एम.पी.ई.बी.कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्रायवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा एम.पी.ई.बी.कार्यालय के प्रायवेट वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर खांडा के साथ मिलकर सुनियोजित रुप से घटना दिनांक २८ नवम्बर  को समय रात्रि 09 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुन्डी तथा ए.टी.पी. मशीन के लॉकर को - उसमें रखे 14 लाख रुपये निकालकर उसको बटवारा कर लिया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध  स्वीकार कर लिया गया है। आरोपियों से 10 लाख 89 हजार रूपये बरामद कर बाकी  के रकम  बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मांगिराम सोलंकी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर खेम सिंह पेन्द्रे  के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार पंकज मिश्रा की सराहनीय योगदान रहा


 


 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image