मप्र विद्युत विभाग अनूपपुर के ATP मशीन से पैसे चुराने वाले 2 आरोपियों से 1089000 रुपये बरामद


अनूपपुर  पुलिस ने बिगत दिनों विद्युत वितरण कार्यालय अनूपपुर में  १४ लाख की चोरी का पर्दाफाश करते बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।  पलिस अधीक्षक श्री एम0एल0 सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की  विवेचना की वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुये एवं पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आयी की एम.पी.ई.बी.कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्रायवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा एम.पी.ई.बी.कार्यालय के प्रायवेट वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर खांडा के साथ मिलकर सुनियोजित रुप से घटना दिनांक २८ नवम्बर  को समय रात्रि 09 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुन्डी तथा ए.टी.पी. मशीन के लॉकर को - उसमें रखे 14 लाख रुपये निकालकर उसको बटवारा कर लिया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध  स्वीकार कर लिया गया है। आरोपियों से 10 लाख 89 हजार रूपये बरामद कर बाकी  के रकम  बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मांगिराम सोलंकी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर खेम सिंह पेन्द्रे  के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार पंकज मिश्रा की सराहनीय योगदान रहा


 


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image